8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chittorgarh: शातिर चोरों ने पहले CCTV पर ढ़का कपड़ा, फिर ले उड़े 12kg चांदी और 10 तोला सोना

इस बार के सर्दी के मौसम में चित्तौड़गढ़ शहर में चोरी की यह अब तक की सबसे बड़ी वारदात है। चोरी गए माल की कीमत करीब बीस लाख रुपए बताई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
jeweller shop Theft
Play video

चित्तौड़गढ़। शहर के सेगवा हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान के ताले तोड़कर चोर वहां से 12 किलो चांदी व 10 तोला वजनी सोने के आभूषण ले गए। चोरी गए माल की कीमत करीब बीस लाख रुपए बताई जा रही है। इस बार के सर्दी के मौसम में शहर में चोरी की यह अब तक की सबसे बड़ी वारदात है। जानकारी के अनुसार सेगवा हाउसिंग बोर्ड में विकास सोनी की ज्वैलर्स की दुकान है।

विकास मंगलवार रात करीब नौ बजे दुकान पर ताला लगाकर घर चला गया था। बुधवार को सुबह दुकान के पास ही स्थित डेयरी बूथ का संचालक वहां पहुंचा तो ज्वैलर्स की दुकान के ताले टूटे हुए और शटर ऊपर किया हुआ देखा। उसने दुकान मालिक को इसकी सूचना दी।

तिजोरी व काउंटर के ताले भी तोड़े

सूचना पर विकास वहां पहुंचा तो दुकान में सामान बिखरा हुआ था और वहां से 12 किलो चांदी व करीब 10 तोला वजनी सोने के आभूषण गायब थे। तिजोरी व काउंटर के ताले भी टूटे हुए थे। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व वारदात के बारे में जानकारी ली। व्यवसायी की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।

डीवीआर भी ले गए चोर

वारदात के दौरान चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को कपड़े से ढ़क दिया और जाते समय डीवीआर भी ले गए। गौरतलब है कि सर्दी के दिनों में चोरी की वारदातें ज्यादा होती हैं। शहर में इस बार की सर्दी में अब तक की यह सबसे बड़ी वारदात है।