
चित्तौड़गढ़।
दिल्ली सराय रोहिल्ला से इंदौर जाने वाली साप्ताहिक यात्री गाड़ी में मंगलवार तड़के एक महिला यात्री का शव ट्रेन के बाथरूम में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका के गले पर चुन्नी बांधी हुई थी। महिला के पति ने हत्या लूट की आशंका जाहिर की है।
सूचना मिलने पर रेलवे थाना पुलिस ट्रेन पर पहुंची और महिला को एंबुलेंस के जरिए सांवलियाजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। महिला का विवाह करीब 6 साल पूर्व हुआ था। इसलिए मामले की जांच उपखंड अधिकारी करेंगे। महिला मृतका अंजू के पति जितेंद्र यादव ने बताया कि वह सूरत में एक ऐसा कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। वह मित्र के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अलवर से रतलाम के लिए ट्रेन में सवार हुआ था। इसी दौरान रात को करीब 2:30 बजे उसका 2 वर्षीय बच्चा रोया तो जितेंद्र नींद से जगा और देखा तो अंजू अपनी सीट पर नहीं थी। तलाश करने पर बाथरूम में मृत पाई गई।
इधर, पुलिस पर हुआ पथराव
चित्तौडगढ़़ में चोरियों से परेशान शहर के भोईखेड़ा क्षेत्र में सोमवार रात ग्रामीणों ने दो मोटरइसाकिलों पर आए छह लोगों में से दो को पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने उनकी मोटरसाइकिल फूंक दी और मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस बीच बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए तथा किसी ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें एएसआई अमरसिंह घायल हो गए।
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार रात गांव में वीसी खुलने वाली थी। गांव के ही कुछ युवक वीसी से मिलने वाले रुपयों एवं संबंधित व्यक्ति के नाम की जानकारी जरायमपेशा लोगों को दे देते हैं। सोमवार रात भी भोईखेड़ा के जगदीश भोई दो मोटरसाइकिलों पर कुछ लोगों को लेकर आया था। इसका पता चला तो वीसी के लिए जमा ग्रामीणों ने उनको घेर लिया। एक मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग भाग निकले लेकिन गांव के ही जगदीश और दिलीप चौधरी को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उनकी मोटरसाइकिल जला दी और पीटने लगे। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया।
Updated on:
21 May 2019 11:43 am
Published on:
21 May 2019 11:32 am

बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
