
पूरे सांस्कृतिक कार्यक्रम में हाथ ऊपर उठाकर आनंद लेते रहे स्टूडेंट्स- सभी फोटो/नगेन्द्र मौड़

रश्मि नृत्य कला केन्द्र की नन्हीं बालिकाओं ने अलग अलग मुद्राओं में क्लासिकल डांस किया- सभी फोटो/नगेन्द्र मौड़

कार्यक्रम में युवतियां भी तालियों से कलाकारों का उत्साह बढ़ाती रही- सभी फोटो/नगेन्द्र मौड़

समारोह में रश्मि नृत्य कला केन्द्र के नन्हीं बालिकाएं भी पहुंची- सभी फोटो/नगेन्द्र मौड़

रश्मि नृत्य कला केन्द्र की बालिकाओं ने जबरदस्त मनमोहक डांस किया- सभी फोटो/नगेन्द्र मौड़

कार्यक्रम के हर पल को मोबाइल कैमरे से कैद करते रहे स्टूडेंट्स- सभी फोटो/नगेन्द्र मौड़

कॉलेज की छात्राएं भी हूटिंग में पीछे नहीं रही, वे भी पूर कार्यक्रम में कलाकारों का उत्साह बढ़ाती रही- सभी फोटो/नगेन्द्र मौड़

लंगा कलाकारों के गीतों पर राजस्थानी डांसरों ने जबरदस्त प्रस्तुतियां दी- सभी फोटो/नगेन्द्र मौड़

उत्साही युवक कुर्सियों पर चढक़र नांचने लग गए- सभी फोटो/नगेन्द्र मौड़