19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पारा लुढका, छूटी धूंजणी, बदली दिनचर्या

चित्तौडग़ढ़. ठण्डी बयार के साथ चित्तौडग़ढ़ में पिछले चार दिन में पारा लुढकने से सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं। हाड़ कंपकपा देने वाली सर्दी ने बच्चों और बड़ों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है। चित्तौड$गढ़ में पिछले दो-तीन दिन से एकाएक सर्दी का असर बढ गया है। मंगलवार को न्यूनतम पारा 6 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच गया। ऐसे में अचानक बढ़ी सर्दी ने लोगों की दिनचर्या बदल दी।

2 min read
Google source verification
पारा लुढका, छूटी धूंजणी, बदली दिनचर्या

पारा लुढका, छूटी धूंजणी, बदली दिनचर्या

चित्तौडग़ढ़. ठण्डी बयार के साथ चित्तौडग़ढ़ में पिछले चार दिन में पारा लुढकने से सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं। हाड़ कंपकपा देने वाली सर्दी ने बच्चों और बड़ों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है। चित्तौड$गढ़ में पिछले दो-तीन दिन से एकाएक सर्दी का असर बढ गया है। मंगलवार को न्यूनतम पारा 6 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच गया। ऐसे में अचानक बढ़ी सर्दी ने लोगों की दिनचर्या बदल दी।

सबह देरी उठने लगे
तेज सर्दी के कारण जहां सुबह पांच बजे शहर की सड़कों पर मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगो की हलचल दिखाई देती थी वहीं अब सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। ऐसे में लोग सुबह ६ बजे बाद घरों से बाहर आने लगे है।

शाम को भी पसर रहा सन्नाटा
तेज सर्दी के कारण बाजार में शाम को भी चहल-पहल कम हो गई है। सर्दी के कारण लोग जल्दी ही घरों पर पहुंचने लगे है। जहां आम दिनों में बाजार में रात दस बजे तक लोगों की चहल पहल दिखाई देती थी वहां अब ८ बजे बाद ही बाजार में सन्नाटा पसरने लगा है।

अलाव ताप ले रहे राहत
सर्दी के कारण सुबह एवं शाम को अलाव तापने के नजारे दिखाई देने लगे है। सुबह जल्दी बस स्टैण्ड, कलक्ट्रेट, रेलवे स्टेशन, स्टेडियम आदि क्षेत्रों में लोग समूह बनाकर अलाव तापते हुए नजर आने लगे है।
बदला खानपान
जहां सर्दी के कारण दिनचर्या बदल गइ्र वहीं लोगों का खानपान भी बदल गया है। सर्दी के कारण दाल ढोकले, बाजारे का खिचड़ा, एवं मक्का की रोटी, सरसों का साग आदि का लोग सेवन करने लगे है। बाजार में भी शीतलपेय के बजाय चाय एवं रात को गर्म दूध की माग बए़ गई है।

तापमान में गिरावट
चित्तौडग़ढ़. चित्तौडग़ढ़ में पिछले चार दिनों से सर्द हवाएं चलने से सर्दी बढ़ गई है। हालाकि तापमान में एक डिग्री की गिरवट हुई है। सोमवार को चित्तौडग़ढ़ का तापमान अधिकतम २४ एवं न्यूनतम ७ डिग्री सैल्सियस रहा । वहीं मंगलवार को अधिकतम २५ एवं न्यूनतम ६ डिग्री रहा।

गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व कल
चित्तौडग़ढ़ गुरुद्वारा साहिब, प्रतापनगर में श्री गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) गुरुवार को श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा। इस मौके पर मंगलवार को श्री अखंड पाठ साहिब की शुरूआत हुई। सिख समाज के सुरेन्द्र सिंह सोनी ने बताया कि बुधवार सुबह 5.30 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी। १.३० बजे लंगर की तैयारी के लिए दाल, सब्जी एवं साफ सफाई की सेवा होगी। 29 दिसंबर को प्रकाश पर्व पर विशेष कीर्तन दीवान सवेरे ८ बजे से होंगे। प्रकाश पर्व के अवसर पर सवेरे 10 से 1.30 तक विशेष कीर्तन दरबार सजाए जाएंगे। लंगर हॉल में १.३० बजे से गुरु का लंगर अटूट वितरित होगा। रात 8 से 10 बजे तक भी विशेष अयोजन होंगे। वहीं ३० दिसम्बर एवं ३१ दिसम्बर को विशेष जत्या आएगा जो कीर्तन करेगा। इस दौरान लंगर का आयोजन भी होगा।


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग