29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मशार हुई मानवता: नाबालिग के पैर बांधकर कीचड़ में फेंका, निर्वस्त्र कर पीटा

कोतवाली क्षेत्र के सेमलपुरा इलाके में शनिवार को एक बार फिर मानवता उस समय शर्मशार हो गई, जब बकरे चुराने का आरोप लगाते हुए एक नाबालिग को निर्वस्त्र करने व पैर बांधने के बाद कीचड़ में फेंक दिया गया।

2 min read
Google source verification
Minor Stripped Beaten

चित्तौडग़ढ़। कोतवाली क्षेत्र के सेमलपुरा इलाके में शनिवार को एक बार फिर मानवता उस समय शर्मशार हो गई, जब बकरे चुराने का आरोप लगाते हुए एक नाबालिग को निर्वस्त्र करने व पैर बांधने के बाद कीचड़ में फेंक दिया गया। नाबालिग के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। इस वारदात को अंजाम देने के दूसरे दिन रविवार को नाबालिग सहित तीन जनों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करा दी गई। पूरे प्रकरण में कोतवाली पुलिस मूक बनी रही।

जानकारी के अनुसार बिजयपुर घाटा क्षेत्र के दूधी तलाई इलाके का नाबालिग और दो साथी शनिवार को सेमलपुरा क्षेत्र में घूम रहे थे तो लोगों ने बकरा चोर समझ पकडऩे की कोशिश की।

दो युवक बाइक से भाग गए, लेकिन एक नाबालिग को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। लोगों ने उसे निर्वस्त्र कर पैर बांध कीचड़ में फेंक दिया। बाल पकड़ कीचड़ में घसीटा व पीटा। सूत्रों की मानें तो बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। दो सिपाही आए व नाबालिग को साथ थाने ले आए।

वायरल वीडियो से खुलासा, बचाव में दी रिपोर्ट
शनिवार को नाबालिग से अत्याचार की घटना का वीडियो रविवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। प्रकरण शनिवार से पुलिस की जानकारी में था, लेकिन उसने न आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया और न कोई कार्रवाई।

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद घटना को अंजाम देने वालों में हड़कंप मच गया। रविवार सुबह राशमी थाने के भटखेड़ी निवासी व हाल सुरजना निवासी रघुनाथ सालवी (55) ने कोतवाली में रिपोर्ट दी कि बकरियां चरा रहा था कि बाइक पर तीन लड़के आए, जो आसपास मंडराने लगे।

नाम पूछा तो दूधी तलाई क्षेत्र के वासी बताया। रघुनाथ के टोकने पर चले गए लेकिन फिर तीनों लौटे व दो बकरे चुराकर सेमलपुरा मोड़ की ओर भाग गए। प्रार्थी के हल्ला मचाने पर ग्रामीणों ने पीछा किया तो दोनों बकरे छोड़ भागे। पुलिस ने रघुनाथ की रिपोर्ट पर तीनों लड़कों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया।

Story Loader