
अरावली की हरी भरी पहाडिय़ों के बीच बना है मोडिया महादेव मंदिर
चित्तौडग़ढ़. बस्सी. बस्सी तहसील क्षैत्र के अमरापुरा ग्राम पंचायत के बघेरिया गांव में स्थित, अरावली की हरी-भरी पहाडिय़ों के बीच बना प्राचीन मोडिया महादेव का मंदिर करीब 1100 वर्ष पुराना है ।
यह स्थल क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का बड़ा केंद्र है यहां पर वर्ष भर में कई धार्मिक आयोजन होते हैं।
बस्सी तहसील क्षेत्र के अमरपुरा ग्राम पंचायत में बघेरिया गांव में मोडिया महादेव का प्राचीन मंदिर स्थापित है जो क्षेत्र में श्यामा आश्रम के नाम से भी प्रसिद्ध है। यह मंदिर बिजयपुर कनेरा मार्ग पर स्थित है जो चित्तौडग़ढ़ से बस्सी बिजयपुर होते हुए 48 किलोमीटर , अभयपुर मार्ग से 25 किलोमीटर एवं बिजयपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां पर पहुंचने के लिए अमरपुरा गांव से पहले मुख्य मार्ग पर प्रवेश द्वार बना हुआ है जहां से सीधे सड़क मार्ग से बघेरिया गाव पहुंचा जा सकता है।मोडिया महादेव मंदिर के ऊपर ही घाटा क्षेत्र का मोडिया महादेव बांध बना हुआ है जिसकी रपट का पानी मंदिर के समीप ही होकर निकलता है।
यह मंदिर बहुत ही प्राचीन है, यहां पर श्यामपुरी महाराज तपस्या किया करते थे यहां पर प्रतिदिन दिन में तीन बार आरती होती है।
यह मंदिर पूर्व में एक छोटी सी चटान पर बना हुआ था जिसे पिछले कुछ वर्षों मे मिट्टी का भराव करके समतलीकरण किया है। यहा पर पेड पौधे भी लगाए गए, जिससे चारों तरफ हरियाली हो गई और मंदिर का परिसर बहुत ही सुहावना एवं मन को सुकून देने वाला बन गया। बघेरिया गांव में जहां मोडिया महादेव का मंदिर स्थापित है यह गाव प्राचीन समय में कभी हाडा राजपूतों का रियासतकालीन गांव था लेकिन धीरे-धीरे यहां पर सब उजड़ गया, बाद में पुन: धीरे धीरे गांव बसा।
जलते है 1001 दीपक
महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के मंदिर पर तथा गुरु पूर्णिमा को गुरुदेव श्यामपुरी महाराज की समाधि पर 1001 दीपक जलाए जाते हैं, पिछले कई वर्षों से श्यामा आश्रम में महाशिवरात्रि पर बड़े कार्यक्रम होते है, जिसमें 1008 मिट्टी के शिवङ्क्षलग बनाए जाते हैं और मोडिया महादेव मंदिर में स्थापित शिवङ्क्षलग का जल से अभिषेक किया जाता है, इसी दिन 21 या 31 वेदिया बनाई जाती है जिनमें जोड़े बिठाकर यज्ञ की पूर्णाहुति दी जाती है। बाद में भगवान शिव की शाही सवारी निकाली जाती है और 1008 शिवङ्क्षलग को तालाब में विसर्जित किया जाता है।
Published on:
04 Aug 2022 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
