
Rajasthan Monsoon 2024: राजस्थान में भारी बारिश ने कई जिलों को बेहाल कर दिया है। इस बीच चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल पाड़ाझर जंगल में 50 पर्यटक फंस गए हैं। अभी तक उनको निकाला नहीं जा सका है। राज्य आपदा प्रबंधन की टीम बीते 13 घंटों से पर्यटकों को निकालने में जुटी हुई है।
दरअसल सुहाना मौसम देखकर गुरुवार को 50 पर्यटक पाड़ाझर जंगल घूमने के लिए गए थे। इस दौरान भारी बारिश शुरू हो गई, जिससे पर्यटक क्षेत्र में फंस गए। दरअसल रात से ही पर्यटक लुहारिया गांव में फंसे हुए हैं। इस गांव के एक तरफ नाला तो दूसरी तरफ नदी है। भारी बरसात के चलते नदी और नाला उफान पर है, जिसके चलते राज्य आपदा प्रबंधन की टीम पर्यटकों तक नहीं पहुंच पाई। बता दें कि भारी बरसात के चलते क्षेत्र के कई गांव टापू बन चुके हैं। वहीं तेज बारिश की आशंका के बीच टोंक के सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
राजस्थान में पिछले एक महीने से सक्रिय चल रहे मानसून ने आधे से ज्यादा जिलों में औसत बारिश का कोटा पूरा कर दिया है। राज्य के 15 जिलों में सामान्य से 50 फीसदी बारिश हो गई है। सबसे अधिक बारिश दौसा में 138 मिलीमीटर हुई है। इसके अलावा जैसलमेर में 134 मिलीमीटर बारिश हुई है। राज्य में चार जिले ऐसे भी है जहां सामान्य से कम बारिश हुई है।
मौसम केंद्र के अनुसार शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। राज्य में 17 अगस्त से भारी बारिश की गतिविधियों में गिरावट होने की प्रबल संभावना है। बीकानेर, उदयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना आगामी दो-तीन दिन रहेगी।
Updated on:
16 Aug 2024 11:18 am
Published on:
16 Aug 2024 11:16 am

बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
