
Chittorgarh Weather Today : चित्तौड़गढ़ शहर सहित जिले के कई इलाकों में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई। चित्तौड़गढ़ में आधे घंटे में ही 18 मिमी बारिश हुई। शहर में बुधवार को सुबह से ही उमस और तपन ने लोगों को परेशान कर दिया। शाम को चार बजे बाद करीब आधे घंटे तक हुई बारिश से लोगों को कुछ समय के लिए उमस से राहत मिली पर रात को फिर उमस का दौर शुरू हो गया। शहर में इस मानसून की अब तक अच्छी बारिश देखने के नहीं मिली है। शहर में आधे घंटे तक हुई बारिश ने ही प्रशासन की पोल खोलकर रख दी।
यहां रेलवे स्टेशन क्षेत्र में कचरे और गंदगी से अटे पड़े नालों का पानी सड़क पर बह निकला, इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। आबकारी कार्यालय से कुछ ही दूर तथा मीरा नगरी पुलिस चौकी के सामने वाले मार्ग पर पानी का भराव हो गया। सुबह आठ से शाम पांच बजे तक कपासन में 4, भूपालसागर में 17, मातृकुंडिया में 19, निबाहेड़ा में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई।
Updated on:
24 Oct 2024 03:46 pm
Published on:
18 Jul 2024 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
