25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाहरगढ़ आवासीय विद्यालय को ईट राईट स्कूल का खिताब

चित्तौडग़ढ़ जिले के लिए भी खास हैए क्योंकि जिले का नाहरगढ़ आवासीय विद्यालय भी ईट.राईट.स्कूल प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सफल रहा है।

2 min read
Google source verification
नाहरगढ़ आवासीय विद्यालय को ईट राईट स्कूल का खिताब

नाहरगढ़ आवासीय विद्यालय को ईट राईट स्कूल का खिताब

चित्तौडग़ढ.. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय रोज नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इसी कड़ी में फूड सैफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने राजस्थान के 37 आवासीय स्कूलों को ईट.राईट.स्कूल के तौर पर मान्यता प्रदान करते हुए सर्टिफिकेट जारी किये हैं। इन विद्यालयों में उच्च गुणवत्तायुक्त, हाईजैनिक एवं पौष्टिक खाने के सभी मानक पूरे करने के आधार पर यह प्रमाण पत्र प्राप्त हुए हैं। यह उपलब्धि चित्तौडग़ढ़ जिले के लिए भी खास हैए क्योंकि जिले का नाहरगढ़ आवासीय विद्यालय भी ईट.राईट.स्कूल प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सफल रहा है।
इस प्रकार मिली सफलता
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय के अधिकारियों ने सर्वप्रथम शिक्षा विभाग के सहयोग से विद्यालयों को चिन्ह्ति किया। इसके बाद स्कूलों के शैक्षणिक स्टाफ, खाना पकाने वाले स्टाफ एवं विद्यार्थियों की कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये गये। इन सभी को फूड सैफ्टी मानकों की जानकारी दी गयी। हरी फल सब्जियां से लेकर पके हुए खाने तक को किस प्रकार हाइजैनिक तरीके से परोसा जाता है, खाया जाता है और किस प्रकार संधारित किया जाता है, यह सभी जानकारियां प्रशिक्षण के दौरान प्रदान की गयी। नाहरगढ़ आवासीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गिरिजा कुमावत ने बताया कि आवासीय विद्यालय में बालिकाओं का नामांकन शत प्रतिशत, सायंकालीन एक्स्ट्रा क्लासेस, छात्रावास में घर जैसा माहौल, शुद्ध व ताजा खाना, किचन गार्डन, भामाशाह का योगदान एवं अभिभावकों से अच्छा तालमेल रखते हैं। इसके साथ ही बच्चों एवं स्कूली स्टाफ में जागरूकता के लिए फूड सैफ्टी संबंधित टेस्ट आयोजित करवाये गए। बच्चों के बीच खाद्य सुरक्षा विषय पर पेन्टिंग कम्पीटिशन आयोजित करवाये गये तथा शपथ कार्यक्रम भी आयोजित हुए।
इनको मिला ईट.राईट.स्कूल का दर्जा
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, नाचना जैसलमेर, मूंगरा बाडमेर, नीठार भरतपुर, भीनमाल जालौर, कुचामन नागौर, नीडच राजसमंद, नंदीशमा उदयपुर, बौराज जयपुर, खैतरली पाली, टिब्बी हनुमानगढ़, दौसा, बौंली सवाईमाधोपुर, टोडारायसिंह टोंक, घडसाना गंगानगर, पोगल बीकानेर, जावल सिरोही, डूंगरपुर, राजगढ़ चूरू, मांदड सिरोही, हसंई धौलपुर, अजमेर, शाहबाद बारां, चाकसू जयपुर, चौमाला झालावाड़, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खैरोदा उदयपुर, चारभुजा राजसमंद, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बासकृपाल नगर अलवर, राजपुरबड़ा अलवर, बरनाला सवाई माधोपुर, अनुपपुरा जालसू जयपुर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैतारण पाली, ब्राह्मणों की सरेरी आसींद भीलवाडा, जायल नागौर, नरोलीडांग करौली, मौलासर नागौर तथा खोडवाड़ा ईटावा कोटा को ईट-राईट विद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ है।