चित्तौडगढ़़. केन्द्रीय नारकोक्टिस ब्यूरो चित्तौडगढ़़ ने बस्सी थाना क्षेत्र के जयसिंहपुरा गांव में एक बाड़े पर छापा मारकर 1221.730 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने आरेापियों के नाम का खुलासा नहीं किया है। सीबीएन कोटा के उपायुक्त नरेश बुंदेल ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत विशेष सूचना मिली कि बस्सी क्षेत्र के जयसिंहपुरा गांव के एक बाड़े में डोडा चूरा से भरी पिकअप खड़ी है। सूचना विश्वसनीय होने से बुंदेल के निर्देश पर सीबीएन चित्तौडगढ़़ के अधिकारियों ने टीम का गठन कर मौके के लिए रवाना किया। सूचना के आधार पर टीम के सदस्यों ने जयसिंहपुरा गांव पहुंचकर एक बाड़े पर छापा मारा। जहां पिकअप में रखे प्लास्टिक के बोरों में डोडा चूरा भरा हुआ मिला। जिसका तोल करवाने पर 1221 किलो 730 ग्राम हुआ। टीम ने मय पिकअप डोडा चूरा जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाड़े में रखी एक बाइक भी जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया है। सीबीएन की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
निम्बाहेड़ा. कोतवाली पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 2 किलो 23 ग्राम अवैध अफीम जब्त की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान जालौर जिले के करडा थानांतर्गत करवाडा निवासी देवीलाल पुत्र वीराराम बिश्नोई व मोखातरा निवासी बाबुलाल पुत्र भारमल बिश्नोई के रूप में हुई है, जो जालौर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस टीम ने कल्याणपुरा ओवर ब्रिज के नीचे नाकाबंदी के दौरान कार की तलाशी ली और अफीम जब्त की। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम में कन्हैया लाल उप निरीक्षक, हैड कांस्टेबल हरविंदर सिंह, कांस्टेबल रणजीत, राकेश, विजय सिंह, रामकेश, हेमंत और बहादुर सिंह शामिल थे।
Updated on:
18 Jun 2025 10:50 am
Published on:
18 Jun 2025 10:49 am