
दुर्ग स्थित नीलकंठ महादेव वन क्षेत्र को होगा विकास
चितौडग़ढ़. चित्तौडग़ढ़ दुर्ग पर नीलकंठ महादेव वन क्षेत्र को विकसित करने के लिए एक करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बजट पर सदन में दिए जवाब के दौरान की। वहीं चित्तौडग़ढ़ के बस्सी में उपजिला चिकित्सालय खोलने, घोसुण्डा में राजकीय महाविद्यालय खोलने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद क्षेत्र के लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि चित्तौडग़ढ़ दुर्ग पर पर्यटकों को सुविधा देने के लिए नीलकंठ महादेव एवं आसपास के वन क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। इसके लिए यहां पर आने वाले लोगों एवं सैलानियों के लिए भी सुविधाएं विकसित की जाएगी।
खुले उच्च शिक्षा के द्वार
बजट के दौरान जिले में छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा मिले इसका भी परा ध्यान रखा गया है। बजट के दौरान चित्तौडग़ढ़ में संस्कृत महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई और बजट पर जवाब देने के दौरान गुरुवार को एक बार फिर चित्तौडग़ढ़ विधानसभा क्षेत्र के घोसुंडा में खुलेगा राजकीय महाविद्यालय घाटा क्षेत्र के विजयपुर में आईटीआई इंस्टीट्यूट की घोषणा की गई है। इससे यहां के युवाओं को उच्च शिक्षा मिलने में सुविधाएं होगी।
बस्सी एवं आसपास के लोगों को मिलेगी चिकित्सा सुविधा
बस्सी एवं विजयपुर एवं आसपास के घाटा क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधा के लिए करीब तीस से पचास किलोमीटर चलकर चित्तौडग़ढ़ जिला मुख्यालय आना पड़ता था मुख्यमंत्री के बस्सी में उपजिला चिकित्सालय खोलने की घोषणा के बाद अब यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चित्तौडग़ढ़ विधानसभा से विशेष लगाव है और यहां से उठने वाली मांगों को वे पूरा करने का भरसक प्रयास करते है। जाड़ावत ने कहा कि 10 फरवरी को चित्तौडग़ढ़ को सेटेलाइट हॉस्पिटल संस्कृत महाविद्यालय के बाद मुख्यमंत्री ने बड़ी सौगात देते हुए घोसुंडा में राजकीय महाविद्यालय एवं विजयपुर में आईटीआई इंस्टीट्यूट बस्सी में उप जिला चिकित्सालय खोलने की घोषणा इस बात को साबित कर रही है। उन्होंने चित्तौडग़ढ़ की जनता के लिए बेहतर स्वास्थ्य, बेहतर शिक्षा के लिए विशेष घोषणा करने के प्रति आभार भी जताया है।
घोषणा पर जताई खुशी
घोसुंडा में राजकीय महाविद्यालय एवं विजयपुर में आईटीआई इंस्टीट्यूट बस्सी में उप जिला चिकित्सालय की घोषणा पर धरोहर संरक्षण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने हर्ष जताते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत ने एक लाख पदों पर भर्ती करने की घोषणा की है इससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। वहीं बस्सी के सरपंच जनक सिंह चुंडावत, कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद जाट, ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, मोहनसिंह भाटी, रघुवीर सिंह, मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी, बंसीलाल मूंदड़ा, पंचायत राज के आजाद पालीवाल घोसुण्डा सरपंच दिनेश भोई, उप सरपंच राजदीप सिंह राणावत, नीरज शर्मा ललित खोईवाल, सौरभ कोठारी, मुकेश धाकड, दर्पण शर्मा आदि ने हर्ष जताया है।
साडास में उप तहसील
गंगरार। राज्य सरकार द्वारा उपखंड के साडास में उप तहसील कार्यालय खोले जाने को लेकर क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया। विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गुरुवार को साडास में उप तहसील कार्यालय खोले जाने की घोषणा की गई। विधायक राजेंद्र सिंह बिधूडी की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से उक्त आशय की घोषणा की।
Published on:
17 Feb 2023 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
