
आपसी खिंचतान के चलते राजनीति की भेंट चढ़ रहा निम्बाहेड़ा का राष्ट्रीय दशहरा मेला
चित्तौडग़ढ़/ निम्बाहेड़ा. राष्ट्रीय दशहरा मेला 2019 (Nimbahera. National Dussehra Fair 2019) में मीरा रंगमंच पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक, साहित्यिक व आर्केस्ट्रा कार्यक्रमों को लेकर सोमवार को कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले संचालको से साक्षात्कार लेने के मामले को लेकर उत्पन्न हुए गतिरोध के बाद मंगलवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दशहरा मेला प्रांगण में अशोक वाटिका में स्थित मुख्य मेला कार्यालय पर पालिका के लेखाधिकारी हेमंत माहेश्वरी, लिपिक रामचन्द्र -रु39यार्मा, हनीफ भाई, पुष्पेंद्र सिंह, विक्रम, उदयलाल तेली, आवंटन समिति सदस्य मुकेश मेघवाल ने पूजा अर्चना कर विभिन्न मार्केटो की अस्थाई दुकानो के लिये आवेदन बिक्री शुरू कर दी। लेखाधिकारी माहेश्वरी ने बताया कि मनिहारी मार्केट 292 एवं फैंसी मार्केट की 70 दुकानों के लिए आवेदन पत्रो की बिक्री की गई। 26 सितम्बर तक प्रात: 11 से सांय 5 बजे तक दुकानों की उपलब्धता के अनुसार आवेदन पत्रो की बिक्री जारी रहेगी। ईओ मुकेश कुमार ने बताया कि दशहरा मेला प्रांगण पर विभिन्न मार्केटों में 713 दुकानों का सीमांकन का कार्य शुरू हो गया है। रेडीमेड कपड़ा मार्केट में 78 , फैंसी बाजार में 125, भोजनालय में 11, आइसक्रीम में 22, मनिहारी बाजार में 352, ज्यूस में 31, चाट बाजार में 48 , छोटी चाट बाजार मेें 22, लोहा पेटी मार्केट में 12 दुकानों का आवंटन किया जाएगा। वहीं 18 स्थान पर प्रदर्शनियों के लिए आवेदनकार्ताओं को स्थान उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मनिहारी, फैंसी मार्केट के साथ स्टाल के लिए आवेदन कर्ताओं को 27 सितम्बर को दोपहर 3 बजे से लॉटरी पद्धति द्वारा दुकानें आवंटित की जाएगी। वहीं 28 सितम्बर को मेला प्रांगण में होजरी एवं रेडिमेड वस्त्रो की दुकानो की नीलामी दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। बोली लगाने वाले दुकानदारो को न्युन्तम आरक्षित दर 16 हजार 500 रुपये जमा कराने वाले ही बोली में भाग लेने सकेंगे। मनिहारी मार्केट की 40 व फैंसी मार्केट की 23 कॉर्नर की दुकानों की नीलामी 29 सितम्बर को दोपहर 2 से 5 बजे तक अशोक वाटिका कार्यालय पर होगी। मनिहारी मार्केट की कॉर्नर दुकान के लिए 2500 रुपए व फैंसी मार्केट की कॉर्नर दुकानों के लिए 3700 रुपये नीलामी में भाग लेने वाले दुकानदारों को नीलाम बोली के पूर्व आरक्षित दर के रूप में जमा कराने होंगे। मार्केटो की दुकानो के आवेदन बिक्री प्रक्रिया के दौरान दुकान आवंटन समिति की संयोजक भगवती शर्मा व इसमें सदस्य के रूप में शामिल कोई भी भाजपा पार्षद मौजूद नही रहे।
मीरा रंगमंच के कार्यक्रमों को लेकर नहीं हुआ कोई निर्णय
गौरतलब है कि सोमवार को मीरा रंगमंच पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक, साहित्यिक व आर्केस्ट्रा कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले संचालको के साक्षात्कार के मामले को लेकर उत्पन्न गतिरोध के बीच मुख्य मेला समिति व पालिकाध्यक्ष कन्हैयालाल पंचोली, सदस्य प्रहलादराय सोनी, नितिन चतुर्वेदी, वर्षा कृपलानी, भगवती देवी शर्मा, रेखारानी तिवारी की उपस्थिति में मीरा रंगमंच आयोजन समिति के संयोजक प्रदीप मोदी व सदस्यों की ओर से संचालको के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों को लेकर साक्षात्कार लिए जाने के बाद मंगलवार को फिलहाल इस मामले में किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया जा सका। मेला प्रांगण पर झूला संचालको ने अपने -झूूलो के साथ अपना डेरा डाल लिया है।
गुपचुप तरीके से मेला कार्यक्रमों का निर्णय
राष्ट्रीय दशहरा मेला को लेकर कांग्रेस ने कहा कि मेले में भाजपा नेताओं द्वारा प्रतिवर्ष किये जाने वाले फिजूल खर्च और भारी कमीशन खोरी की परम्परा पर लगाम लगाने के उदे्श्य से नियमों की सख्ती से पालन करवाने वाले ईओ मुकेश कुमार व मीरा रंगमंच कार्यक्रमों को पूरी पारदर्शिता के साथ अंतिम रूप देने का कांग्रेस पार्षदो व मुख्य मेला समिति में शामिल कांग्रेस सदस्यों बंशीलाल राईवाल व एकता सोनी द्वारा बनाए गए दबाव के चलते पालिकाध्यक्ष व भाजपा नेता बौखला गए है। आरोप लगाया कि वे लगातार नियम विरूद्ध कार्य करने का प्रयास कर रहे है। राईवाल व सोनी ने बताया कि पूर्व पार्षद सुभाष शारदा को मीरा रंगमंच समिति में बतोर सदस्य शामिल करने के बावजूद उन्हे मेला संबंधित बैठकों में नही बुलाया जा रहा है। मुख्य मेला समिति द्वारा गुपचुप तरिको से निर्णय लिए जा रहे है।
Published on:
24 Sept 2019 11:48 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
