26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निम्बाहेड़ा सदर थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित

एनडीपीएस के मामले का डर बताकर बिचौलिए की ओर से दो किसानों से 28 लाख रूपए ऐंठने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने सुपरविजन में लापरवाही बरतने के आरोप में निम्बाहेड़ा सदर थाना प्रभारी तुलसीराम प्रजापति को निलंबित कर दिया है। प्रारंभिक जांच में मामले में संलिप्तता पाई जाने पर सहायक उप निरीक्षक गोवर्धनलाल व भैरूलाल को निलंबित किया गया है।

2 min read
Google source verification
निम्बाहेड़ा सदर थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित

निम्बाहेड़ा सदर थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित

निम्बाहेड़ा
एनडीपीएस के मामले का डर बताकर बिचौलिए की ओर से दो किसानों से 28 लाख रूपए ऐंठने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने सुपरविजन में लापरवाही बरतने के आरोप में निम्बाहेड़ा सदर थाना प्रभारी तुलसीराम प्रजापति को निलंबित कर दिया है। प्रारंभिक जांच में मामले में संलिप्तता पाई जाने पर सहायक उप निरीक्षक गोवर्धनलाल व भैरूलाल को निलंबित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का बीस दिसंबर 2022 को भुज्याखेड़ी के किसान भागीरथ पुत्र दौलतराम धाकड़ व भैरूलाल पुत्र डालचंद धाकड़ स्वागत करने निम्बाहेड़ा पहुंचे थे। इस दौरान आंजना ने कहा था एनडीपीएस के नाम पर डर बताकर इनसे 14-14 लाख रूपए ऐंठ लिए गए। जानकारी में आने पर उन्होंने हस्तक्षेप कर किसानों को यह राशि वापस दिलवाई। पुलिस अध्यक्ष ने बताया कि यह बात संज्ञान में आने के बाद उन्होंने मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्जुन सिंह को सौंपी। पड़ताल में सामने आया कि गत 1 दिसम्बर को भागीरथ धाकड़ व भैरूलाल धाकड़ को टाई का खेड़ा निवासी पप्पू पाटीदार ने यह कहकर डराया कि उनके द्वारा पूर्व में बेची गई अफीम मिलावटी निकली है जिसमें एनडीपीएस में कार्रवाई के साथ जेल जाने के अलावा अफीम का पट्टा भी रद्द हो जाएगा। इससे बचने के लिए पुलिस को 14-14 लाख रूपए दोनो को देने होंगे। बाद में वह दोनों किसानों को निम्बाहेड़ा के सदर थाने के बाहर बिठा दिया और खुद अन्दर चला गया। कुछ देर बाद बाहर आकर कह दिया कि मामला रफा-दफा करवा दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की ओर से किसानों के बयान लेने के बाद पुलिस अधीक्षक दुष्यंत ने निम्बाहेड़ा सदर थाने के प्रभारी तुलसीराम प्रजापति को प्रारंभिक तौर पर सुपरविजन में लापरवाही बरतने पर तथा सहायक उप निरीक्षक गोवर्धनलाल व हेडकांस्टेबल भैरूलाल को संलिप्तता मानते हुए रविवार रात निलंबित कर दिया। हालाकि मामले की जांच अभी जारी है।