
पन्नाधाय के बलिदान को नहीं भुलाया जा सकता
चितौडग़ढ़. मेवाड़ राजवंश के कुल दीपक उदय ङ्क्षसह की रक्षा के लिए अपने पुत्र चंदन का बलिदान देने वाली मां पन्नाधाय के 533 वें जन्म दिवस पर माताजी की पांडोली में पैनोरमा स्थल पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के गुर्जर समाज के लोगो ने एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने भाग लिया। वहीं नगर परिषद की ओर से गंभीरी पुलिया का नाम पन्नाधय के नाम पर किया गया। जिससे गुर्जर समाज में हर्ष है।
राजस्थान धरोहर संरक्षण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र ङ्क्षसह जाड़ावत का बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर के साथ गुर्जर समाज के जिले एवं प्रदेश के पदाधिकारियों ने माताजी की पांडोली में मां पन्नाधाय का पैनोरमा स्वीकृत करवाने पर स्वागत किया। जाड़ावत ने कहा कि मां पन्नाधाय के बलिदान को नहीं भुलाया जा सकता। पन्नाधाय ने मेवाड़ राजवंश के लिए अपने पुत्र चंदन का बलिदान दे दिया ऐसा उदाहरण विश्व में और कहीं नहीं मिलता है। मां पन्नाधाय पर सरकार ने 4 करोड़ का पैनोरमा स्वीकृत किया है जिसके लिए 7 बीघा जमीन माताजी की पांडोली में आवंटित की गई है। राज्य बीज निगम के अध्यक्ष गुर्जर ने गुर्जर समाज के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे की अपील की। कार्यक्रम को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बच्चू ङ्क्षसह बैंसला, प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद धाबाई, महंत सुरेश दास ने भी संबोधित किया। कैलाश गुर्जर ने सांवलियाजी मंदिर में भोला भक्त गुर्जर की प्रतिमा लगाने तथा सेंती में स्थित देवनारायण मंदिर की साढ़े दस बीघा जमीन में युवाओं के लिए स्टेडियम निर्माण की मांग रखी।
वहीं गंभीरी पुलिया का सभापति संदीप शर्मा एवं सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने पन्नाधाय सेतु का नामकरण का लोकर्पाण किया।
निकाली वाहन रैली, जगह-जगह स्वागत
सैनिक स्कूल के बाहर गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष कमल गुर्जर के नेतृत्व में, डगला का खेडा चौराहे पर माताजी की पांडोली मण्डल अध्यक्ष आजाद पालीवाल के नेतृत्व में, ङ्क्षजक कॉलोनी के बाहर बड़ोदिया सरपंच प्रतिनिधि रतन लाल मीणा के नेतृत्व में, नरपत खेड़ी पुलिया के नीचे क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष सहदेव ङ्क्षसह नारेला के नेतृत्व में वाहन रैली का स्वागत किया गया।माताजी की पांडोली में स्थित पन्नाधाय के पैनारोमा स्थल पर काफी संख्या में गुर्जर समाज की महिलाएं एवं पुरुषों ने पुष्पांजलि कार्यक्रम में भाग लिया। पुष्पांजलि कार्यक्रम में सांवरिया मन्दिर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सभापति संदीप शर्मा, अंतरराष्ट्रीय गुर्जर महासभा अध्यक्ष देवाराम गुर्जर, गुर्जर महासभा जिला अध्यक्ष कमल गुर्जर, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर, नगर परिषद के पार्षद रामचंद्र गुर्जर, मुन्ना लाल गुर्जर, पांडोली मंडल अध्यक्ष आजाद पालीवाल, घोसुंडा अध्यक्ष राजदीप ङ्क्षसह राणावत, बस्सी अध्यक्ष दिनेश सोनी, झांतला माता ट्रस्ट अध्यक्ष लालचंद गुर्जर उपस्थित रहे।
Published on:
09 Mar 2023 11:04 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
