21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्तौड़गढ़

जोश, उत्साह और उमंग

चित्तौडगढ़. पत्रिका इन एुजकेशन पाई के स्कूल ओलंपिक का आगाज सोमवार को पूरे जोश, उत्साह एवं उमंग के साथ यहां नीरजा मोदी स्कूल के ग्राउंड में हुआ। ओलंपिक की शुरूआत जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल एवं पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने ध्वजारोहण एवं उद्घोषणा के साथ की। इस प्रतियोगिता में १२ खेलों में जिले की विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल की १२० टीमें भाग ले रही है।

Google source verification

चित्तौडगढ़. पत्रिका इन एुजकेशन पाई के स्कूल ओलंपिक का आगाज सोमवार को पूरे जोश, उत्साह एवं उमंग के साथ यहां नीरजा मोदी स्कूल के ग्राउंड में हुआ। ओलंपिक की शुरूआत जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल एवं पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने ध्वजारोहण एवं उद्घोषणा के साथ की। इस प्रतियोगिता में १२ खेलों में जिले की विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल की १२० टीमें भाग ले रही है।
प्रतियोगिता की शुरूआत करने के बाद खिलाडिय़ों को प्रेरणा देते हुए मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने कहा कि खेल हर मनुष्य के जीवन में महत्व पूर्ण स्थान रखते है। उन्होंने कहा कि पहले महानगरों से ही खिलाड़ी निकला करते थे। उसका कारण यह था कि वहां पर खेल सुविधाएं थी लेकिन अब गांव-गांव में खेल स्टेडियम की सुविधाएं हो रही है ऐसे में देश के लिए गांव ढााणी से भी खिलाड़ी तैयार होने लगे है। पोसवाल ने कहा कि जिले में करीब पचास करोड़ की लागत से सौ खेल स्टेडियम तैयार किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि राजस्थान पत्रिका समाज को जागृत करने के लिए निरंतर कोई ना कोई आयोजन करता रहता है। जहां पाई समर कैम्प में युवाओं को कुछ नया सीखने की प्रेरणा देते है तो वहीं खेल के इस आयोजन से शहरी एवं ग्रामीण प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने का काम किया। हाल ही में पत्रिका ने योग कर समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम भी किया है। उन्होंने कहा कि पहले खेलों को लेकर यह धारणा थी कि पढोगे-लिखोंगे तो बनोगे नवाब, खेलोग- कूदोगे तो होवोगे खराब, लेकिन अब यह धारणा बदल गई है। अब खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे लाजवाब।
ली मार्च पास्ट की सलामी
प्रतियोगिता के शुभारंभ से पहले प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विभिन्न स्कूलों के खिलाडिय़ों ने अपने-अपने ध्वज के साथ मार्चपास्ट भी किया। जिसकी जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अतिथियों ने सलामी ली।
स्वास्थ्य के लिए खेल जरूरी
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए खेल जरूरी है। उन्होंने कहा कि खेल से मुनष्य स्वस्थ्य तो रहता है साथ ही उसका मन भी प्रसन्नचित रहता है। इसलिए हर वयक्ति को कोई ना कोई खेल निरंतर खेलते रहना चाहिए। उन्होंने राजस्थान पत्रिका को इस आयोजन के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि पत्रिका समाज को दिशा देने का काम करता रहा है। इस तरह के कई अीाियान एवं आयोजन का मैं स्वयं भी साक्षी बना हूं जिसने समाज को नई दिशा दी है। उन्होंने ओलंपिक में भाग लेने वाले बच्चों से पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से खेलने का आह्वान भी किया।
यह हमारा सौभाग्य है जो यह अवसर हमें मिला
विशिष्ठ अतिथि नीरजा मोदी स्कूल एवं विजन कॉलेज के निदेशक अमित अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान पत्रिका के पाई के स्कूल ओलंपिक के आयोजन कराने का जो यह अवसर हमें मिला है यह हमारा सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से शहर एवं गांव की की खेल प्रतिभाएं निखर कर सामने आएंगे। अग्रवाल ने कहा कि खेल के लिए अब शहरों में ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी माहौल बनने लगा है और हर अभिभावक इसके महत्व का समझने लगा है। संस्कार स्कूल के निदेशक तिलक काबरा ने कहा कि पत्रिका का यह महाकुंभ वास्तव में एक अनूठा आयोजन है। इस आयोजन के लिए पत्रिका का जितना धन्यवाद किया जाए वह कम है। बचपन ब्लूङ्क्षमग स्कूल के निदेशक जितेश श्रीवास्तव ने भी बच्चों को पूरी निष्ठा एवं ईमानादरी से खेलने का आह्वान किया। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मंच पर नीरजा मोदी स्कूल के प्रधानाध्यापक आशीष विजयवर्गीय, भाटिया एण्ड कम्पनी के निदेशक श्री राम गुरबानी एवं विजन कॉलेज की प्राचार्य साधना मंडलोई भी मौजूद थी। पत्रिका टीम से ब्यूरो प्रभारी अविनाश चतुर्वेदी, बिजनेस हेड देवेन्द्र मास्ता, विक्रमङ्क्षसह गहलोत, खलील मोहम्मद, राजेन्द्र शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। खेल स्पर्धाओं के बारे में जानकारी शिक्षा विभाग से मुख्य निर्णायक रेखा चौधरी ने दी।