24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोषाहार के दलिये बच्चों को दे रहे कंकड

चित्तौडगढ़ . पंचायत समिति चित्तौडगढ़ की साधारण सभा की बैठक विधायक चंद्रभानसिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य, प्रधान देवेन्द्र कंवरch की अध्यक्षता में शनिवार को पंचायत समिति चि

2 min read
Google source verification
पोषाहार के दलिये बच्चों को दे रहे कंकड

पोषाहार के दलिये बच्चों को दे रहे कंकड

चित्तौडगढ़ . पंचायत समिति चित्तौडगढ़ की साधारण सभा की बैठक विधायक चंद्रभानसिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य, प्रधान देवेन्द्र कंवर की अध्यक्षता में शनिवार को पंचायत समिति चित्तौडगढ़ के सभागार में हुई।
बैठक के आरम्भ में गत बैठक कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया गया जिसका सदस्यो द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक के दोैरान धनेतकलां सरपंच रणजीतसिंह ने नरेगा कार्यो में मेट का भुगतान शीघ्र कराने की बात कही। शिक्षा विभाग पर चर्चा के दौरान विधायक आक्या ने सदन में उपस्थित मुंख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जयारानी राठौड़ से डेपुटेशन किये गये अध्यापको की सूची मांगी। विधायक ने कहां की डेपुटेशन की वजह से क्षैत्र के अनेक विद्यालयो विशेषकर घाटा क्षैत्र के विद्यालयों में अध्यापकों की कमी हो रही है। ओछड़ी सरपंच मुकेश गुर्जर ने ओछड़ी व लालजी का खेड़ा के राजकीय विद्यालयो में खेल मैदान पर अतीक्रमण होने की बात कही। पंचायत समिति सदस्य सीमा डांगी ने भाटियों को खेड़ा विद्यालय की छत दुरस्त कराने की मांग की। विद्युत विभाग पर चर्चा के दौरान घटियावली पंचायत समिति सदस्य गोपाल कुमावत ने नई आबादी घटियावली से निकल रही ११ हजार केवी की विद्युत लाइन हटाने की मांग रखी। महिला एवं बाल विकास विभाग पर चर्चा के दौरान विधायक आक्या ने आंगनबाड़ी केंद्रो पर सप्लाई होने वाले पोषाहार की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि अनेक जगहों पर दलिये में कंकड मिले है जिन्हे नन्हे नन्हे बच्चे खाने को विवश है। धनेतकलां सरपंच रणजीतसिंह ने कहां की आंगनबाड़ी केंद्रो पर पोषाहार की सप्लाई की सूचना जन प्रतिनिधियो को दी जाए जिससे वह उनकी जांच कर सके। सिंचाई विभाग पर चर्चा के दौरान प्रधान देवेन्द्र कंवर ने विगत दो वर्षो में बनाई नहरों के घटिया निर्माण होने से अभी से ही उनमें दरारें आने लगी है। विधायक आक्या ने विद्यालय भवनो व आंगनबाड़ी भवनो के मरम्मत व इन केंद्रो पर शौचालय के प्रस्ताव डीएमएफटी फण्ड से भिजवाने के लिए अधिकारियों को कहा। सार्वजनिक निर्माण विभाग पर चर्चा के दौरान बस्सी सरपंच जनकसिंह ने बस्सी विजयपुर आम्बा रोड ठीक कराने, तुम्बड़िया सरपंच ने झांतला माता से तुम्बड़िया व नो मिल चौराहे से काठोड़िया तक रोड ठीक कराने की मांग रखी। सरंपच उदपुरा ने धराणा से उदपुंरा रोड के पुरी तरह खराब होने की शिकायत करते हुए इसे ठीक कराने की मांग की। पंचायत समिति सदस्य रतनलाल सुथार ने सूंठमाल कालबेलिया बस्ती में नवीन हैण्ड पंप लगवाने की मांग रखी। प्रधान देवेन्द्र कंवर ने सोहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक के आयोजन पर समस्त जनप्रतिनिधियो व अधिकारियो का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर तहसीलदार विपिन चौधरी, पंचायत समिति सदस्य गोपाललाल कुमावत, रतनलाल सुथार, हीरालाल जाट, कानी कुमावत, सीमा डांगी, लक्ष्मीदेवी, माया भील, मदन लाल भील, श्यामलाल मेघवाल, मंजू भांबी, गंेदी जाट, सरपंच अजय जाट, गोपालसिंह चुण्डावत, किशन शर्मा, कन्हैयालाल मेघवाल, श्यामलाल शर्मा, भैरूलाल पुरोहित, यशोदा देवी आदि उपस्थित थे।