चित्तौडग़ढ़
निम्बाहेड़ा के एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी शेरू ने हत्या के बाद पिस्तौल बेड़च नदी में फेंकने की झूठी कहानी सुनाकर पुलिस की परेड करवा दी, लेकिन आखिर आरोपी का झूठ पुलिस ने पकड़ लिया। अब हत्या में काम ली गई पिस्तौल बरामदगी के प्रयास शुरू हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार निम्बाहेड़ा निवासी विनोद कीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी कीर खेड़ा निवासी व हाल गणेशपुरा में रह रहे सुरेन्द्र उर्फ शेरू कीर पुत्र मांगीलाल को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने विनोद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाद में पिस्तौल और मृतक का मोबाइल बेड़च नदी में फेंक दिया था। इसके बाद निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को चित्तौडग़ढ़ पहुंचकर आरोपी की मौजूदगी में बेड़च नदी में पिस्तौल और मोबाइल की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस को संदेह हुआ कि आरोपी गुमराह कर रहा है। कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी ने आखिर पुलिस के सामने सच उगल दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पिस्तौल नदी में फेंकने की झूठी जानकारी दी थी। पुलिस विनोद कीर की हत्या में काम ली गई पिस्तौल बरामदगी के प्रयास कर रही है। आरोपी ने विनोद की हत्या क्यों की थी, इस बारे में पुलिस ने अब तक खुलासा नहीं किया है।