16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयोजनों में प्लास्टिक डिस्पोजल का नहीं होगा प्रयोग

चित्तौडग़ढ़ कोरोना के कारण दो साल से महावीर जयंती पर कोई आयोजन नहीं हुआ लेकिन इस वर्ष हालात सामान्य है होने से महावीर जयंती पर्व उल्लास से मनाया जाएगा। इसको लेकर जैन समाज ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसका आगात रविवार को आचार्य श्री विद्यासागर मांगलिक धाम में जैन मेला से हुआ।

2 min read
Google source verification
Plastic disposal will not be used in events

आयोजनों में प्लास्टिक डिस्पोजल का नहीं होगा प्रयोग

चित्तौडग़ढ़ कोरोना के कारण दो साल से महावीर जयंती पर कोई आयोजन नहीं हुआ लेकिन इस वर्ष हालात सामान्य है होने से महावीर जयंती पर्व उल्लास से मनाया जाएगा। इसको लेकर जैन समाज ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसका आगात रविवार को आचार्य श्री विद्यासागर मांगलिक धाम में जैन मेला से हुआ। इसमें जैन संस्कति के व्यंजन एवं समाज की महिलाओं और से तैयार विशेष व्यंजन रहा। श्रीमहावीर जैन मंडल के अध्यक्ष कमल जैन ने बताया कि इस बार महावीर जयंती पर विभिन्न आयोजन होंगे। जिसमें 3 अप्रेल को जैन मेला से इसकी शुरूआत हुई। है। इसके बाद आचार्य श्री विद्यासागर मांगलिक धाम में 9 अप्रेल को शाम शाम सवा सात बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। वहीं 10 अप्रेल को जैन गुरुकुल में महिला सम्मेलन का आयोजन दोपहर साढेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे बारह बजे से शाम 5 बजे तक होगा। जिसमें समाज में नारी की भूमिका एवं अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श होगा। इसी क्रम में 11 अप्रेल को आचार्य श्री विद्यासागर मांगलिक धाम में जैन समाज की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा।वहीं 13 अप्रेल को विचार गोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान का आयोजन आचार्य श्री विद्यासागर मांगलिक धाम में शाम साढ़े सात बजे होगा। मुख्य आयोजन 14 अप्रेल को होंगे। जिसमें सुबह साढ़े पांच बजे शहर एवं उपनगरों की प्रभात फेरियां, सुबह आठ बजे खातर महल से सामूहिक जुलूस, सुबह साढ़े दस बजे श्री दिगम्बर जैन आचार्य श्री विद्यासागर मांगलिक धाम में मुख्य समारोह होगा।इसके बाद दोपहर साढ़े बारह बजे स्नेह भोज होगा। वहीं शाम चार बजे जेल एवं जिला चिकित्सालय में रोगियों को फल वितरण किया जाएगा। इस दौरान मंडल के कोषाध्यक्ष आदित्येन्द्र सेठिया, कार्यकारी महासचिव नवीन वर्डिया, संरक्षक अजित ढिलीवाल, चन्दन ङ्क्षसह कोठारी, ओम प्रकाश अजमेरा, आर के नाहर, ललित सेठिया एवं योगेश चौपड़ा भी मौजूद थे। समाज के लोगों ने बताया कि इस बार महावीर जयंती के आयोजनों में प्लास्टिक एवं डिसपोजल का उपयोग नहीं किया जाएगा।