
जसोदा बेन की दुर्घटनाग्रस्ति काले रंग की इनोवा कार, इस हादसे में कार में सवार गार्ड की मौत हुई है।

बारां जिले के अटरू से कार से अहमदाबाद की ओर लौट रही थी। इसी दौरान बेंगू के पास कटुन्दा मोड़ पर ये हादसा हुआ।

बेंगू के पास कटुन्दा मोड़ पर आगे चल रहे एक ट्रोले ने अचानक से ब्रेक लगया, जिससे पीछे चल रही इनोवा उसमें घुस गई।

इस इनोवा कार में सवार गार्ड की मौत हुई है। जसोदा बेन सहित कुछ अन्य लोग भी थे जो घायल हुए हैं।

जसोदा बेन सहित अन्य को बेंगू के सरकारी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से चित्तौडग़ढ़ रेफर कर दिया

दुर्घटना में बसंत भाई की मृत्यु हो गई है

घायलो को ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर चिकित्सको ने उपचार कियाए इसके बाद उदयपुर के लिए रेफर कर दिया

अस्पताल में कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत समेत कई नेता पहुंचे

दुर्घटना में घायल कार में सवार महिला