
. पुलिस को 22 की तलाश, अब तक 9 गिरफ्तार
चित्तौडग़ढ़. रावतभाटा . कोटा बेरियर पर सैलून शॉप में हुए देवा गुर्जर सनसनीखेज हत्याकांड मामले में एसआईटी की टीम ने गुरुवार को 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूरे मामले में अब तक 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हालाकि इस मामले में पुलिस को कुल २२ लोगों की तलाश है। शेष आरोपियों को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है। एसआईटी टीम के सीनियर पुलिस ऑफिसर एडिशनल एस पी पारस जैन गुरुवार दोपहर को अपनी टीम के साथ भारी सुरक्षा के बीच कनवास क्षेत्र से गिरफ्तार 4 आरोपियों को लेकर रावतभाटा पहुंचे। गिरफ्तार आरोपियों से रावतभाटा रवाना होने से पहले कोटा एस पी केसर सिंह शेखावत ने भी पूछताछ की। रावतभाटा थाने में दिनभर एसआईटी की टीम आरोपियों से पूछताछ करती रही। पुलिस की तरफ से हालांकि कोई खास जानकारी नहीं मिली है।
एसआईटी अनुसंधान अधिकारी पारस जैन ने बताया कि देवा गुर्जर हत्याकांड के मुख्य आरोपी खेड़ारुधा निवासी बाबूलाल पुत्र गणेश लाल गुर्जर, सोनू उर्फ परीक्षित गुर्जर पुत्र बृजमोहन गुर्जर, हुकम चंद पुत्र दुर्गाशंकर ब्राह्मण, बालमुकंद पुत्र कालू धोबी, राहुल पुत्र गोपाल भील, सुखराम पुत्र प्रभु लाल जाट, बलराम उर्फ बबलू पुत्र कालू जाट निवासी धावद कंला कुंडाल और बाबूलाल पुत्र चतुर्भुज धाकड़ निवासी लाडपुरा कुंडाल को गिरफ्तार किया है । इन्हें शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
रावतभाटा पुलिस उप अधीक्षक झाबरमल यादव ने बताया कि पुलिस ने एक और आरोपी को डिटेन कर एसआईटी को सौंप दिया है। अब कुल आरोपियों की संख्या 10 हो गई है।
सभी की लोकेशन मिली घटना स्थल पर
पुलिस की ओर से देवागुर्जर की हत्या के मामले में अब तक गिरफ्तार ९ आरोपियों की फोन लोकेशन भी निकाली गई है। इन सभी की फोन लोकेशन हत्या के समय घटना स्थल पर लोकेशन आ रही है। इसी तरह अन्या लोगों की भी लोकेशन उसी के आपास आई है। इस मामले में २२ लोगों में २१ को पुलिस ने नामजद किया है जब कि एक अज्ञात है।
आईजी उदयपुर पहुंचे रावतभाटा
आईजी उदयपुर रेंज हिंगलाज दान गुरुवार दोपहर को रावतभाटा पहुंचे। उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों और एसआईटी के मुखिया पारस जैन के साथ बैठक की और हत्याकांड के बाद उत्पन्न हालातों पर मंथन किया। दोपहर बाद थाने में शहर के सीएलजी सदस्यों को भी बुलाया गया। जिनसे आईजी ने बात कर भरोसा दिलाया कि कानून अपना काम कर रहा है। अवैध वसूली, गुंडागर्दी पर लगाम कसी जाएगी।
रूट बदलकर आई एस आई टी
देवा गुर्जर हत्याकांड के मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर समेत 4 आरोपियों को लेकर कोटा से रवाना हुई एसआईटी की टीम 4 घंटे के लंबे अंतराल के बाद रावतभाटा पहुंची। एसआईटी की टीम कोटा नयागांव से ही हाईवे पकड़कर बेगूं पहुंच गई, बेगंू से रूट बदलकर करीब 4 घंटे का सफर तय कर दोपहर 1.30 बजे रावतभाटा पहुंची
भारी सुरक्षा का बंदोबस्त
आरोपियों के साथ था ए एसटीएफ की 3 टुकडिय़ा आरोपियों के वाहन को घेर कर चल रही थी। आगे पीछे करीब 10 पुलिस के वाहन थे जिनमें कमांडो समेत हथियारबंद पुलिसकर्मी शामिल थे।
मनोज गुर्जर 13 अप्रेल तक रिमांड पर
देवा गुर्जर हत्या मामले में गुरुवार को गिरफ्तार किए गए हथुना थाना चेचट जिला कोटा निवासी मनोज गुर्जर को पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को 13 अप्रैल तक पूछताछ के लिए रिमांड पर सौंपा। अनुसंधान अधिकारी रतन सिंह ने आरोपी के 164 के कलम बंद बयान की न्यायालय में अर्जी दी है।
Published on:
07 Apr 2022 10:22 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
