
चित्तौडग़ढ़। जिले के मंडफिया कस्बे के चिकारड़ा मार्ग पर गोकुल विश्रांति गृह से आगे दो गेस्ट हाउस पर चितौडग़ढ़ से आए विशेष पुलिस दल तथा मंडफिया थाने के संयुक्त जाप्ते ने छापा मारकर एक गेस्ट हाउस से दो तथा दूसरे से तीन युवतियों को जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया है।
पांचो युवतियां मध्यप्रदेश की बताई जा रही हैं ।मौके पर एक गेस्ट हाउस कांउटर पर बैठे युवक को भी गिरफ्तार किया है जबकि दो संचालक भागने में सफल रहे हैं।
पुलिस ने पीटा एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । जिले के मंडफिया कस्बे में मंगलवागर रात पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्य करते हुए दो गेस्ट हाउस पर छापा मारा है। गंगरार डिप्टी अशोक बुटालिया के निर्देशन में एक टीम मंडफिया पहुंची। यहां से चिकारड़ा मार्ग स्थित दो गेस्ट हाउस पर कार्रवाई की गई।
इसके लिए पुलिस ने एक बोगस ग्राहक बना कर भेजा। पुलिस ने श्रीराम गेस्ट हाउस पर कार्रवाई कर यहां से तीन युवतियों और काउंटर पर बैठे एक युवक को पकड़ा वहीं इसी के पास स्थित ताज गेस्ट हाउस पर भी छापा मार कर कार्रवाई की है।
यहां से जिस्मफरोशी के व्यवसाय से जूडी दो युवतियों को पकड़ा है। वही दोनों ही गेस्ट हाउस के संचालक मौके से फरार हो गए। वहीं फरार गेस्ट हाउस संचालकों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने मामले में श्री राम गेस्ट हाउस के संचालक विष्णु खटीक निवासी मंडफिया तथा ताज गेस्ट हाउस के संचालक कन्हैयालाल सुखवाल निवासी तुंबडीया हाल मंडफिया व सलमान निवासी मंडफिया को नामजद कर लिया है।
Published on:
21 Aug 2019 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
