8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan : रेल यात्रियों को बड़ी राहत, संतरागाछी-अजमेर स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए गए

Rajasthan : रेलवे ने संतरागाछी-अजमेर स्पेशल ट्रेन के सात फेरों का विस्तार किया है। इससे चित्तौड़गढ़ के यात्रियों को अब पूर्वी भारत तक सीधी कनेक्टिविटी की सुविधा मिल जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Railway Passengers Big Relief Santragachhi Ajmer Special Train Frequency increased

फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan : रेलवे ने संतरागाछी-अजमेर स्पेशल ट्रेन के सात फेरों का विस्तार किया है। इससे चित्तौड़गढ़ के यात्रियों को अब पूर्वी भारत तक सीधी कनेक्टिविटी की सुविधा मिल जाएगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संतरागाछी से अजमेर व अजमेर से संतरागाछी के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के सात फेरे बढ़ा दिए हैं।

4 अगस्त से 15 सितंबर तक हर सप्ताह चलेगी ट्रेन

यह ट्रेन उन यात्रियों को राहत पहुंचाएगी, जो पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के बीच यात्रा करते हैं। ट्रेन संख्या 08611 संतरागाछी से अजमेर अब यह ट्रेन 4 अगस्त से 15 सितंबर तक हर सप्ताह चलेगी। कुल 7 बार ट्रेन संतरागाछी से अजमेर के लिए रवाना होगी। ट्रेन संख्या 08612 अजमेर से संतरागाछी 7 अगस्त से 18 सितंबर तक चलाई जाएगी।

चित्तौड़गढ़ के यात्रियों को मिलेगा फायदा

ट्रेन के मार्ग, समय और स्टेशनों पर ठहराव पहले जैसा ही रहेगा। उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। ट्रेन के फेरों का विस्तार करने से चित्तौड़गढ़ के यात्रियों को भी फायदा मिलेगा। क्योंकि यह ट्रेन अजमेर होकर गुजरती है और पश्चिम बंगाल व झारखंड जैसे पूर्वी राज्यों से सीधे जुड़ने का विकल्प देती है। जो यात्री चित्तौड़गढ़ से रांची, टाटानगर,जमशेदपुर, खड़गपुर, संतरागाछी की यात्रा करने वाले हैं, उन्हें इस ट्रेन से सुविधा मिल सकेगी।