
चित्तौडगढ़। राजस्थान ( Rain Forecast in Rajasthan ) में बुधवार को उमस और गर्मी के बाद झमाझम बारिश ( rain in rajasthan ) हुई। चित्तौडगढ़़ के कपासन, भदेसर, राशमी क्षेत्र में तेज बारिश ( Heavy Rain ) हुई। जिले में सर्वाधिक ढाई इंच बारिश कपासन में दर्ज हुई। जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष ( flood control room ) के अनुसार कपासन में 60 मिलीमीटर, भदेसर में 33 एमएम, राशमी में 28, चित्तौड़ व गंगरार में दो-दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
वहीं प्रतापगढ़ ( Heavy Rain in Pratapgarh ) जिले में अरनोद, दलोट, मोखमपुरा आदि स्थानों पर जमकर बारिश हुई। प्रतापगढ़ में तेज बारिश का दौर करीब पौन घंटे तक चला। इस दौरान शहर में एक बारगी यातायात थम सा गया। वहीं जोधपुर के अधिकांश हिस्सों में उमस भरा मौसम बना रहा। जोधपुर में दिन का तापमान 41 डिग्री तक पहुंच जाने से तेज गर्मी रही।
वहीं आज गुरूवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। Jaisalmer के जैतसर में सुबह 4 बजे से बरसात का दौर शुरू हुआ। बीरमाना में भी रूक रूक बरसात हुई। जानकीदास वाला में सुबह 5 बजे से तेज बरसात का दौर जारी रहा।
अगले दो तीन दिन चलेगी धूलभरी हवाएं, होगी बारिश ( Rajasthan Weather Forecast )
मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन जुलाई तक दक्षिण पश्चिमी मानसून देश के उत्तर पश्चिमी इलाकों तक पहुंचेगा। मौसम विभाग की मानें तो मानसून आने में अभी और समय लगेगा है। राजस्थान में 4 जुलाई तक मानसून के आने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन उससे पहले दिन व रात के तापमान में पारा सामान्य या उससे ज्यादा रहने व गर्मी के तेवर तीखे बने रहने की संभावना है। वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तरी राज्यों में सक्रिय चक्रवाती तंत्र के असर से आज सुबह राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में धूलभरी हवा चली। वहीं छितराए बादलों की आवाजाही भी प्रदेश के कई इलाकों में आज सुबह बनी रही है। अगले दो तीन दिन में विंड पैटर्न में बदलाव होने पर फिर से प्रदेश में धूलभरी हवा चलने और मेघगर्जन के साथ छिटपुट बौछारें कुछ इलाकों में गिरने की संभावना है।
दिन में पारा पहुंचा 41 डिग्री पार ( Highest Temperature in Rajasthan )
बीते चौबीस घंटे में कोटा व उदयपुर में दिन का तापमान 40 डिग्री से कम रहा। वहीं पश्चिम के कई इलाकों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने पर गर्मी के तेवर तीखे रहे। दिन में आसमान से मानों अंगारे बरसते महसूस हुए वहीं सूर्यास्त के बाद भी गर्म हवा के थपेड़ों से लोग परेशान रहे।
Published on:
27 Jun 2019 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
