28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan budget 2023: सेटेलाइट अस्पताल की पूरी हुई उम्मीद, संस्कृत शिक्षा महाविद्यालय भी मिला

चित्तौडग़ढ़. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पेश किए गए बजट में चित्तौडग़ढ़ जिले के लिए कोई बड़ी घोषाणा हालाकि नहीं हुई है लेकिन चित्तौड़ शहर की वर्षो पुरानी सेटेलाइट अस्पताल की मांग इस बजट में पूरी हो गई। सेटेलाइट अस्पताल बनने से पुराने शहर एवं कलक्टे्रट के आसपास रहने वाले लोगों को सुलभ एवं तुरंत उपचार की सुविधा मिल सकेंगी। वहीं उपनगर चंादेरिया की पीएचसी को सीएचसी में क्रमोननत किया गया है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan budget 2023: सेटेलाइट अस्पताल की पूरी हुई उम्मीद, संस्कृत शिक्षा महाविद्यालय भी मिला

Rajasthan budget 2023: सेटेलाइट अस्पताल की पूरी हुई उम्मीद, संस्कृत शिक्षा महाविद्यालय भी मिला

भदेसर एवं रावतभाटा में नया औद्योगिक क्षेत्र, सोनियाना औद्योगिक क्षेत्र होगा स्मार्ट, निम्बाहेड़ा को मिला नर्सिंग कॉलेज
चित्तौडग़ढ़. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पेश किए गए बजट में चित्तौडग़ढ़ जिले के लिए कोई बड़ी घोषाणा हालाकि नहीं हुई है लेकिन चित्तौड़ शहर की वर्षो पुरानी सेटेलाइट अस्पताल की मांग इस बजट में पूरी हो गई। सेटेलाइट अस्पताल बनने से पुराने शहर एवं कलक्टे्रट के आसपास रहने वाले लोगों को सुलभ एवं तुरंत उपचार की सुविधा मिल सकेंगी। वहीं उपनगर चंादेरिया की पीएचसी को सीएचसी में क्रमोननत किया गया है। निम्बाहेड़ा में नर्सिंग कॉलेज खोलने की भी बजट में घोषणा की गई है। इसके अलावा बजट में रावतभाटा एवं भदेसर में नए आक्द्योगिक क्षेत्र बनाने की घोषणा भी की है। वहीं सोनियाना औारेगिक क्षेत्र को विकसित कर समार्ट औद्योगिक क्षेत्र में तैयार किया जाएगा। वहीं चित्तौडग़ढ़ में संस्कृत महाविद्यालय खोलने की घोषणा भी इस बजट में की गई है। इससे संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। वहीं चित्तौडग़ढ़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में नॉन इंजिनियरिंग शाखा भी खोलने की बजट में घोषणा की गई है।

होगा मातृकुणिया का जीर्णोद्धार
सरकार ने पर्यटन विकास की दृष्टि से विभिन्न धार्मिक स्थलों के पेनोरोमा निर्माण एवं जीर्णोद्धार की घोषण के लिए १४० करोड़ का बजट प्रस्तावित किया है। इसके लिए चित्तौडग़ढ़ जिले के राशमी उपखण्ड के धार्मिक महत्व के प्राचीन स्थल मातृकुणिया को भी शामिल किया गया है। मातृकुण्डिया राजस्थान के हरद्विार के नाम से भी विख्यात है। ऐसे में इस स्थल का जीर्णोद्धार होता है तो यहां पर पर्यटन उद्योग की भी प्रबल संभावनाएं है। वहीं पिलीखेड़ा में लवकुश वाटिका भी खोली जाएगी।

रावतभाटा में एडीएम कार्यालय
गहलोत ने बजट के दौरान चित्तौडग़ढ़ जिले के रावतीााटा में अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय खोलने की भी घोषणा की है।

बेगंू विधानसभा को दो कृषि कॉलेज
बेगूं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में बेगूं विधानसभा क्षेत्र में बेगूं और रावतभाटा में 2 कृषि कॉलेज की बड़ी घोषणा कर युवाओं को सौगात दी।
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा होते ही बेगूं और रावतभाटा क्षेत्र में का कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने हर्ष जताया। बेगू क्षेत्र कृषि बाहुल्य क्षेत्र है। ऐसे में सरकार की ओर से कृषि कालेज खोलना महत्वपूर्ण घोषणा है। कृषि कॉलेज की सौगात से युवा वर्ग को कृषि में स्नातक की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। नए रोजगार के साथ कृषि की उच्च शिक्षा के साथ खेती की नई तकनीक क्षेत्र में अपना सकेंगे।

बेगूं में ब्लड बैंक भी
चित्तौडग़ढ़ जिले के बेगूं में इस बजट में ब्लड बैंक खोलने की घोषणा भी की है। क्षेत्र के लोगों की बेगूं में ब्लड बैंक की पुरानी मांग रही है।

पशु उपचिकित्सा केन्द्र
चित्तौडग़ढ़ के बेगूं में ही बजट में पशु उपचिकित्सा केन्द्र भी खोलने की घोषणा की गई है।


१७४.१२ करोड़ जिले की सड़कों के लिए
चित्तौडग़ढ़ जिले में विभिन्न क्षतिग्रसत सड़कों के निर्माण के लिए १७४.१२ करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है। इसमें सेमलपुरा से विजयपुर की तीस किलोमीटर की सड़क, डबोग से नीमच वाया बड़ीसादड़ी, डूंगला सड़क ४७.५० किमी, चिकारड़ा से बड़ीसादड़ी ३५ किमी, रावतभाटा जवाहरनगर सड़क, मेघपुरा डोराई सड़क

१४ करोड़ की सड़क
बांगरेड़ा-जलिया-पिपली-सेगवा निमड़ी देवरा-गादेाला-सरवानिया मसानी सड़क निर्माण पर १४ करोड़ का बजट