
अपराधों के विरुद्ध पत्रिका अभियान, पत्रिका फोटो
Chittorgarh: सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आप अपनी जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ई-मेल आदि सार्वजनिक ना करें। न ही अनजान नंबरों से आने वाले वाट्सएप सहित अन्य कॉल उठाएं। अन्यथा ऑनलाइन ठगी के शिकार हो सकते हैं। बदमाश वाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल कनेक्ट होते ही अश्लील हरकत करते हुए सामने वाले के साथ स्क्रीन रिकॉर्ड कर रहे हैं। अश्लील फोटो-वीडियो से संबंधित व्यक्ति को ब्लैकमेल करने के कई चौंकाने वाले मामले सामने आ चुके हैं।
ऐसी हरकत करने वाली युवतियों का गिरोह बड़े स्तर पर सक्रिय है। यह लोग वाट्सअप पर वीडियो कॉल करते हैं। रिसीव करते ही युवती अश्लील हरकत कर सामने वाले को उकसाती है। सामने वाले की अश्लील हरकत को रिकॉर्ड कर लिया जाता है। उसके बाद सम्बंधित व्यक्ति को अश्लील वीडियो भेजा जाता है। उसके बाद सम्बंधित को अलग-अलग नंबरों से धमकियां देकर रुपयों की मांग की जाती है। डिमांड पूरी नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती है। कई बार बदनामी के डर से उनको ऑनलाइन रुपए दे देता है। ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने का प्रयास करें तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। साइबर क्राइम की शिकायत व्यक्ति को नजदीकी थाने में कार्यरत साइबर एक्सपर्ट से सम्पर्क कर समाधान पा सकते हैं।
किसी भी प्रकार की लॉटरी या इनाम के प्रस्ताव या मुफ्त सेवा के लालच में ना पड़ें और अपना केवाईसी-किसी से शेयर ना करें।
किसी भी लिंक या ऐप में जाकर कोई जानकारी ना भरें।
अंतराष्ट्रीय नंबरों से आने वाले फोन कॉल से विशेष सतर्क रहें।
अनजान नंबरों से आने वाले वीडियो काल रिसीव नहीं करें।
सोशल मीडिया या डेटिंग ऐप के माध्यम से मित्रता करने से बचें।
Published on:
25 Jun 2025 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
