
Rajasthan Weather: चित्तौड़गढ़। मानसूनी सिस्टम एक बार फिर सक्रिय होने से शहर में बारिश हुई। अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया। आर्द्रता 64 फीसदी रही। दूसरी ओर, उमस से लोग काफी परेशान रहे।
मौसम विभाग के अनुसार एक कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी और उत्तर आंध्र-दक्षिण ओडिशा तटों से होते हुए छत्तीसगढ़ में सक्रिय हुआ है। यह मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी पहुंचा है। अरब सागर से भी नमी आ रही है। इससे गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। अगले एक से दो दिन तक मौसम इसी तरह का रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई राजस्थान के कुछ और हिस्सों से हो गई है। विथड्रावल रेखा अब चूरू, अजमेर, माउंट आबू, से होकर गुजर रही है। ऐसे में पूर्वी राजस्थान के अधिकतर जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां 29 सितंबर तक जारी रहेगी। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
Published on:
27 Sept 2024 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
