15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : राजस्थान में राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा राशन, यदि फटाफट नहीं किया यह काम

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े उपभोक्ताओं की अब राशन डीलर की दुकान पर पॉश मशीन से बायोमेट्रिक ई-केवाईसी होगी।

3 min read
Google source verification

चित्तौड़गढ़. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े उपभोक्ताओं की अब राशन डीलर की दुकान पर पॉश मशीन से बायोमेट्रिक ई-केवाईसी होगी। सरकार ने किसी भी तरह के अपात्र व्यक्तियों और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए यह नई व्यवस्था की है। अगर आपने केवाईसी नहीं करवाई तो आपको राशन नहीं मिलेगा। चित्तौडग़ढ़ जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 2 लाख 62 हजार 247 परिवारों के कार्ड बने हुए हैं। इन परिवारों के 9 लाख 26 हजार 884 सदस्य हैं। इस नई व्यवस्था के तहत सभी सदस्यों को अपने राशन डीलर की दुकान पर जाकर बायोमेट्रिक अंगूठा लगाकर केवाईसी करवाना होगी।

अंगूठा नहीं लगने की स्थिति में सदस्य की आइरिश स्कैनर से केवाईसी की जाएगी। कोई भी व्यक्ति घर बैठे ओटीपी या अन्य उपकरण के जरिए केवाईसी नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा केवाईसी के लिए पात्र व्यक्ति को राशन की दुकान पर खुद उपस्थित होना होगा।

अब यह करना होगा

प्रदेश में गेहूं वितरण में शिकायत के बाद विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार 30 जून 2024 तक सभी जिला रसद अधिकारियों को ई-केवाईसी करवाने के निर्देश दिए गए हैं। यह ई-केवाईसी उचित मूल्य दुकानदारों के माध्यम से की जाएगी। जिसके लिए उपभोक्ता अपना आधार कार्ड व राशन कार्ड साथ ले जाकर करवा सकेगा। इस स्थिति में राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवाना अत्यावश्यक होगी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी करवाई जा रही है। ऐसे में उपभोक्ताओं को 30 जून से पहले ई-केवाईसी कराना जरूरी है। इसके लिए विभाग ने जिले के सभी राशन डीलरों की पोस मशीन बदलने जा रहा है। अब जो मशीन दी जा रही हैं वह अपडेट हैं, जिससे काम आसान होगा।

मुख्य सचिव को करना है शपथ-पत्र पेश

खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों की ई-केवाईसीके संबंध में विचाराधीन रिट-पिटीशन सर्वोच्च न्यायालय में पारित निर्णय 19 मार्च 2024 के संबंध में सभी लाभार्थियों की ई-केवाईसी करवाई जाकर 16 जुलाई से पूर्व राज्य के मुख्य सचिव की ओर से सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष शपथ-पत्र प्रस्तुत करना है। इसके चलते पूरे प्रदेश में 30 जून से पूर्व सभी लाभार्थियों की केवाईसी करवाना अनिवार्य किया गया है।

शुरू कर दिया ई-केवाईसी का काम

जिले में राशन की दुकानों पर ई-केवाईसी का काम शुरू कर दिया गया है। तीस जून 2024 तक यह काम पूरा करके रिपोर्ट भेजी जाएगी।- हितेष जोशी, जिला रसद अधिकारी, चित्तौड़गढ़

अब यह करना होगा

प्रदेश में गेहूं वितरण में शिकायत के बाद विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार 30 जून 2024 तक सभी जिला रसद अधिकारियों को ई-केवाईसी करवाने के निर्देश दिए गए हैं। यह ई-केवाईसी उचित मूल्य दुकानदारों के माध्यम से की जाएगी। जिसके लिए उपभोक्ता अपना आधार कार्ड व राशन कार्ड साथ ले जाकर करवा सकेगा। इस स्थिति में राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवाना अत्यावश्यक होगी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी करवाई जा रही है। ऐसे में उपभोक्ताओं को 30 जून से पहले ई-केवाईसी कराना जरूरी है। इसके लिए विभाग ने जिले के सभी राशन डीलरों की पोस मशीन बदलने जा रहा है। अब जो मशीन दी जा रही हैं वह अपडेट हैं, जिससे काम आसान होगा।

जिले में कहां कितने राशनकार्ड व परिवार के सदस्यों की संख्या

ब्लॉक राशनकार्ड सदस्य क्षेत्र

कपासन 17329 60183 ग्रामीण

गंगरार 17865 62264 ग्रामीण

चित्तौड़गढ़ 36337 126502 ग्रामीण

डूंगला 19733 71943 ग्रामीण

निम्बाहेड़ा 29064 97558 ग्रामीण

बेगूं 20079 73086 ग्रामीण

बड़ीसादड़ी 18698 62031 ग्रामीण

भदेसर 23435 82010 ग्रामीण

भूपालसागर 13317 46811 ग्रामीण

भैंसरोड़गढ़ 16770 64065 ग्रामीण

राशमी 14857 54191 ग्रामीण

कपासन 2766 9792 शहरी

चित्तौड़गढ़ 13779 50299 शहरी

निम्बाहेड़ा 9295 32631 शहरी

बेगूं 3106 11898 शहरी

बड़ीसादड़ी 2355 8106 शहरी

रावतभाटा 3462 13514 शहरी

कुल 262247 926884

यह भी पढ़ें : Phalodi Satta Bazar की भविष्यवाणी सच साबित हुई तो राजस्‍थान में ये 3 महिलाएं बन जाएंगी BJP सांसद


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग