
बड़ीसादड़ी-नीमच रेल लाइन के शिलान्यास की तैयारियां पूरी
चित्तौडग़ढ़. जिले के बड़ीसादड़ी क्षेत्रवासी नीमच तक रेल मार्ग की जिस तांग को लेकर पिछले सात-आठ दशक से जिस मांग को लेकर संघर्षरत थे वे अब मंगलवार को हकीकत के धरातल पर पूरी होने वाली है। बड़ीसादड़ी-नीमच रेल लाइन का शिलान्यास केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत करेंगे। करीब पांच अरब की लागत वाले इस कार्य के पूर्ण होने पर बड़ीसादड़ी व प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी क्षेत्र के लोगों का नीमच से सीधा रेल जुड़़ाव हो सकेगा। रेलवे ने करीब ४८ किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर दिसम्बर २०२२ तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है। इस मौके पर रेलवे के चित्तौडग़ढ़ लोकसभा क्षेत्र में कुछ नए फुटब्रिज व प्लेटफार्म निर्र्माण कार्य के शिलान्यास की रस्में भी वहीं पर होगी। अजमेर मंडल रेल प्रबंधक राजेशकुमार कश्यप के अनुसार दोपहर १२.३० बजे होने वाले बड़ीसादड़ी-नीमच नई लाइन शिलान्यास समारोह में कपासन, घोसुुंडा,फतेहनगर व मावली स्टेशन के फुट ओवरब्रिज तथा घोसुण्डा,फतेहनगर,भूपालसागर एवं पांडोली के नए हाई लेवल प्लेटफार्म का शिलान्यास भी किया जाएगा। फतेहनगर के नए हाईलेवल प्लेटफार्म का लोकार्पण भी इसी समारोह में किया जाएगा। समारोह में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, चित्तौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी, मन्दसौर सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या, ललितकुमार ओस्तवाल, अर्जुनलाल जीनगर, धर्मनारायण जोशी भी मौजूद रहेंगे।
....................
चार वर्ष में कार्य पूरा करने का लक्ष्य
रेलवे ने करीब ४८ किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर दिसम्बर २०२२ तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में बड़ीसादड़ी-मावली रेल सेवा तो चल रही है लेकिन नीमच के लिए सीधी रेल सेवा नहीं है। सांसद सीपी जोशी ने रेल मंत्रालय से कई बार इस मार्ग पर रेल सेवा शुरू करने के लिए मांग की। इस मांग को वर्ष २०१७-१८ के रेल बजट में नए रेल लाइन प्रोजेक्ट के रूप में स्वीकार कर लिया गया। बड़ीसादड़ी-नीमच ब्रॉडगेज रेल मार्ग को विद्युतिकृत करने का लक्ष्य भी प्रोजेक्ट में रखा गया है। इस काम के पूरा होने पर बड़ीसादड़ी क्षेत्र के लोगों को नीमच के माध्यम से रतलाम, इंदौर, मुंबई सहित कई बड़े शहरों के लिए रेल सेवा मिल सकेगी।
.............
48 किमी के मार्ग में आएंगे पांच स्टेशन
बड़ीसादड़ी से नीमच के 48 किलोमीटर के मार्ग में पांच रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे जहां ट्रेन ठहराव कर सकेगी। बड़ीसादड़ी से रवाना होने वाली ट्रेन चेनपुरिया, जलोदाजागीर, बरवाड़ागुर्जर, छोटीसादड़ी, नारायणी स्टेशन होते हुए नीमच पहुचेंगी।
...............
Published on:
25 Feb 2019 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
