20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयकर दिवस पर किस लिए हुआ प्रतिभाओं का सम्मान

आयकर विभाग ने मनाया आयकर दिवसविभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं का किया सम्मानआयकर प्रावधानों के बारे में दी जानकारी

less than 1 minute read
Google source verification
chittorgarh

आयकर दिवस पर किस लिए हुआ प्रतिभाओं का सम्मान


चित्तौडग़ढ़. आयकर दिवस पर बुधवार को चित्तौडग़ढ़ में आयकर विभाग की ओर से एक निजी होटल में सेमिनार आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मुकेशकुमार कलाल एवं विशिष्ठ अतिथि सीए ब्रांच अध्यक्ष नीरव दोशी, टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल मूंदड़ा थे। आयकर अधिकारी टीपी सजीव ने आयकर के संबंध में जनता में जागरूकता लाने के बारे में जानकारी दी। आयकर विभाग द्वारा जारी डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन किया। सजीव ने बताया कि आयकर रिटर्न जमा करने की देय तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गर्ई है। उन्होंने सभी पात्रताधारी लोगों से समय पर रिर्टन जमा कराने की अपील की। एडीएम कलाल ने आयकर के पुराने इतिहास के बारे में बताते हुए पवित्र ग्रंथ गीता का संदर्भ देकर यह बताया कि कर चुकाना प्रत्येक व्यक्ति का धर्म है। विशिष्ठ अतिथि नीरव दोशी ने आयकर विभाग के नवीनतम प्रयासों को सराहा। गोपाल मुन्दड़ा ने आयकर विभाग के करदाता के प्रति सहयोगात्मक कार्यप्रणाली की सराहना की। समारोह मे शहर के विभिन्न विद्यालयों में ''कर अच्छे है विषय पर आयोजित निबंध, स्लोगन एवं ''पर्यावरण संरक्षणÓÓ विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। आयकर अधिकारी सुरेश कुमार मालवी ने आभार जताया। संचालन आयकर अधिकारी श्रीराम मीना ने किया। आयोजन में आयकर विभाग के निरीक्षक सुरेश वर्मा, जे.के.बंसल, गिरीश अग्रवाल, सलिलेश आलोक एवं सजीव रंजन, अविनाश कुमार, राजेन्द्र गंगवाल, पद्मेश शर्मा आदि का भी सहयोग रहा। समारोह में विभिन्न व्यापारिक संगठनो के पदाधिकारी, टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्य आदि मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग