18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रुपयों के लालच में कर दी विनोद की हत्या, दो आरोपी की तलाश

चित्तौडग़ढ़/गंगरार. गंगरार थाना पुलिस ने गत माह हुई विनोद सालवी की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए 6 आरोपी गिरफ्तार व एक बाल अपचारी डिटेन किया है। हत्या से पूर्व मृतक के साथ शराब पार्टी भी की।पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 25 फरवरी 2023 को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति की लाश सोनियाणा पुलिया के पास मिली।

5 min read
Google source verification
रुपयों के लालच में कर दी विनोद की हत्या, दो आरोपी की तलाश

रुपयों के लालच में कर दी विनोद की हत्या, दो आरोपी की तलाश

चित्तौडग़ढ़/गंगरार. गंगरार थाना पुलिस ने गत माह हुई विनोद सालवी की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए 6 आरोपी गिरफ्तार व एक बाल अपचारी डिटेन किया है। हत्या से पूर्व मृतक के साथ शराब पार्टी भी की।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 25 फरवरी 2023 को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति की लाश सोनियाणा पुलिया के पास मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर उपस्थित लोगों से पहचान करवाई गई तो किसी ने पहचान नहीं की। इसके बाद गोविन्द गुर्जर पुत्र गिरधारी लाल गुर्जर निवासी देवदा थाना गंगरार ने रिपोर्ट दी कि वह देवदा से सोनियाणा पुलिया के पास नया रिको से अपने गांव की ओर जा रहा था जहां पर सोनियाना पुलिया के निकट एक अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ मुंह काले कपडे से ढका हुआ पडा था शरीर मे कोई हलचल नही होने से उण्डवा संरपच पप्पू लाल गुर्जर को इसकी जानकारी दी। अज्ञात मृतक के मुंह पर तथा आंख पर गहरी चोटे के निशान पूरे शरीर पर है। रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दज कर जांच शुरू की। मृतक की पहचान मृतक के पिता बाबूलाल सालवी निवासी देहली गेट थाना कोतवाली चितौडग़ढ ने अपने पुत्र विनोद सालवी के रूप में की। जिस पर बाबूलाल सालवी द्वारा पुत्र की हत्या के संबंध में रिपोर्ट पेश की जिस पर कार्रवाई करते हुए मृतक विनोद सालवी की लाश का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर लाश परिजनों को सौंप दी। एसपी दुष्यन्त ने थानाधिकारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। परिजनों ने बताया विनोद सालवी किला रोड पर एक दुकान पर बैठ कर मोबाइल से ऑनलाइन लोन दिलाने का काम करता था। अनुसंधान के दौरान सूचना मिली कि घटना के दिन घटना से पूर्व मृतक विनोद को अंतिम समय भावेश आहुजा निवासी ङ्क्षसधी कॉलोनी प्रतापनगर चितौडगढ के साथ बाइक पर देखा गया है। जिस पर भावेश ङ्क्षसधी की तलाश शुरू की गई। टीम द्वारा भावेश आहुजा व मृतक विनोद के साथियो व दोस्तों के बारे में जांच पडताल की गई। जांच में सामने आया कि विनोद सालवी हत्या में भावेश ङ्क्षसधी उर्फ गुड्डु ङ्क्षसधी पुत्र हरीश आहुजा गोद पुत्र चेलाराम आहुजा निवासी ङ्क्षसधी कॉलोनी प्रतापनगर, प्रभुङ्क्षसह पुत्र गुमानङ्क्षसह चौहान सोंधिया राजपूत निवासी लालजी का खेडा, प्रकाश उर्फ बिनु पुत्र शंभुलाल गुर्जर निवासी मीठाराम जी खेडा, पुष्पेंद्रङ्क्षसह पुत्र प्रत्थेङ्क्षसह राजपूत निवासी रिठौला, साहिल पुत्र राजकुमार बैरागी निवासी रेवाडा राशमी हाल सैंथी , मनीष उर्फ मोन्टी पुत्र शम्भुलाल सालवी निवासी चांदपोल के पास कस्बा गंगरार एवं एक अन्य बाल अपचारी व अन्य दो व्यक्तियों द्वारा मिलकर उक्त वारदात को अंजाम दिया है। जिस पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
टीम ने भावेश आहुजा को जिला दमोह से, प्रकाश गुर्जर को मोरवी गुजरात से, प्रभुङ्क्षसह चौहान, पुष्पेंद्रङ्क्षसह, साहिल बैरागी व एक अन्य बाल अपचारी को उज्जैन, मध्यप्रदेश से निरूद्व व मनीष उर्फ मोन्टी सालवी को गंगरार से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ पर आरोपियों ने अपने साथ घटना में अन्य दो आरोपी राजु गुर्जर पुत्र भैरूलाल गुर्जर व शिवा उर्फ शिवलाल जाट पुत्र भैरूलाल जाट निवासी दडबा थाना राशमी चितौडगढ के भी शामिल होने की बता कही। दोनो आरोपी की तलाश जारी है।
यह रही टीम
टीम में गंगरार थाना प्रभारी शिवलाल मीणा, सहायक उपनिरीक्षक अमीचन्द ,नगजीराम, भैरूलाल साइबर सेल के राजकुमार सोनी, प्रवीण कुमार, रामावतार, रामनरेश , गणपत, दीवान धर्मेन्द्र कुमार, युवराज ङ्क्षसह सिपाही धर्मपाल, घनश्याम , कमलेश, भरत, विरेन्द्र कुमार, कालूराम , हरभान एवं अर्जुन शामिल है।

पहले की शराब पार्टी, फिर रुपयों के बारे में पूछा नहीं बताया तो कर दी हत्या
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सदर थाना चितौडगढ के अन्तर्गत डाईट रोड निवासी प्रकाश कीर के साथ 08 जनवरी 2023 को गंभीर मारपीट कर हत्या के प्रयास के मामले में फरारी काटने के लिए प्रभुङ्क्षसह, पुष्पेन्द्र ङ्क्षसह, साहिल बैरागी व अन्य बाल अपचारी सभी भीलवाडा किराए के मकान पर रह रहे थे। 23 फरवरी 2023 को भावेश आहुजा किराये के मकान पर आया जिसने बताया कि मेरे विनोद सालवी से पैसे की मांग तांग है। पैसे नहीं दे रहा है भावेश ने बताया कि मेरे फर्जी दस्तावेज तैयार करके व 4 हजार रुपए लेकर विनोद सालवी ने लोन करवाने की बोला था जो ना तो लोन करवाया है और ना ही रूपये वापस दे रहा है । भावेश ने बताया कि विनोद सालवी ने मुझे बताया है कि मेरे खाते में 10 लाख रूपये है जो रूपये कुछ समय पहले एक बैंक के कमर्चारी अक्षिता भट्ट के साथ मिलकर 28 लाख रूपये की ठगी की थी जिसमें विनोद सालवी,अक्षिता भट्ट व उनके साथी जेल जाकर आए है व उन ठगी के रूपये में से दस लाख रूपये विनोद सालवी ने खुद के पास अपने मोबाइल फोन में बैंक खाते में बेलैंस होना बताया था। जिस पर सभी ने विनोद को ठिकाने लगाने व उसके खाते में 10 लाख रूपये होने की संभावना होने से उक्त रूपयो को हडपने के लिए योजनाबद्व तरिके से गंगरार स्थित मेवाड विश्वविद्यालय के पीछे सूनसान जगह पर आ गए। वहीं से भावेश व एक बाल अपचारी दोनों विनोद को लेने चित्तौड़ आए। तययोजनानुसार 24 फरवरी को सांय 4 बजे भावेश व बाल अपचारी दोनों विनोद को शराब पार्टी बहाने बाइक पर मेवाड विश्वविद्यालय के पीछे जंगल में गए। जहां पर आरोपियों ने मृतक विनोद के साथ शराब की पार्टी की। वहां पर सभी आरोपियों ने विनोद से उसके खाते में रखे 10 लाख रूपए के बारे में पूछा तो विनोद ने बताने से इंकार कर दिया। भावेश आहुजा ने भी अपने लोन करवाने के लिए दिए गए 4 हजार रूपए वापस मांगे व लोन नहीं करवाने का कारण पूछा तो आपस में झगडा हो गया। आरोपियों ने बेल्ट व शराब की बोतलों से विनोद सालवी के साथ गंभीर मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से भावेश आहुजा ने मृतक विनोद की लाश को दूसरे कपड़ा पहना कर उसकी लाश को हमीरगढ से पहले सोनियाणा पुलिया के पास फैंक दिया।

आरोपी लूट व हत्या सहित कई मामलों में है वांछित
अभियुक्त भावेश के विरूद्व हत्या का प्रयास, मारपीट, लूट, अवैध हथियार रखने, छेडछाड के कुल 8 प्रकरण थाना सदर चितौडगढ पर दर्ज है। प्रभुङ्क्षसह थाना सदर का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, एसटीएससी एक्ट, मारपीट, बलवा, लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने के कुल 13 प्रकरण दर्ज है। वहीं थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा क्षेत्र में गत दिनों हुई फायङ्क्षरग की घटना के मामले में वांछित है। प्रभुङ्क्षसह कोतवाली थाना क्षेत्र में बंसतीलाल बोहरा के साथ 25 लाख रुपए लुट की वारदात में गिरफ्तार हो जेल जमानत पर था। प्रकाश उर्फ बिन्नु उर्फ पपला गुर्जर के विरूद्व पूर्व में थाना सदर चित्तौड़ में हत्या के प्रयास के 2 प्रकरण तथा लूट व मारपीट कुल 03 प्रकरण दर्ज है। पुष्पेन्द्र ङ्क्षसह के विरूद्व पूर्व में हत्या का प्रयास, डकैती, अवैध हथियार रखने, एसटीएसटी एक्ट, मारपीट व चोरी के कुल 05 प्रकरण दर्ज है। साहिल बैरागी के विरूद्व हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट, लूट, मारपीट ़के कुल 7 प्रकरण दर्ज है। आरोपी साहिल बैरागी कोतवाली चितौडगढ थाना क्षैत्र में प्रार्थी बंसतीलाल बोहरा के साथ 25 लाख की लूट में गिरफ्तार हो जेल जमानत पर हाल ही में रिहा हुआ था। मनीष उर्फ मोन्टी सालवी के विरूद्व पूर्व में अपहरण, फिरोती, मारपीट, आम्र्स एक्ट व चोरी के कुल 4 प्रकरण दर्ज है। बाल अपचारी के विरूद्व पूर्व में हत्या का प्रयास, लूट के कुल 5 प्रकरण दर्ज है।


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग