चित्तौड़गढ़। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सौगात के रूप में चित्तौडगढ़ व प्रतापगढ़ डेयरी ने मावा उत्पादों की बिक्री शुरू कर दी है। डेयरी ने शहर में सरस उत्पादों की निशुल्क डिलीवरी भी शुरु कर दी है। डेयरी चेयरमैन ने वाटिका में आयोजित रिटेलर कार्यशाला में मावा उत्पादों की लॉचिंग की है। इससे लोगों को काफी फायदा मिल सकेगा।