28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांवलियां सेठ : दो साल बाद जलझूलनी का मेला आज से , निकलेगी रथयात्रा

चित्तौडग़ढ़. कोरोना संक्रमण के चलते करीब दो साल बाद एक बार फिर सांवलियाजी में जलझूलनी एकादशी पर भगवान के साथ फिर श्रद्धालु अीबर एवं गुलाल उड़ा सकेंगे और उनके जयकारे लगा सकेंगे। इस बार जलझूलनी एकादशाी पर भरने वाला श्री सांवलिया सेठ का तीन दिवसीय मेले का आयोजन ५ से ७ सितम्बर तक होगा। मेले का शुभारम्भ 5 सितम्बर को दोपहर 12.15 बजे होगा। इस अवसर पर रंग पृष्ठा उदयपुर के कलाकार मधुराष्टकम नृत्य नाटिका का मंचन करेंगे।

3 min read
Google source verification
Sanvalian Seth: After two years, the fair of Jaljulni will start from today, the Rath Yatra will come out

Sanvalian Seth: After two years, the fair of Jaljulni will start from today, the Rath Yatra will come out

चित्तौडग़ढ़. कोरोना संक्रमण के चलते करीब दो साल बाद एक बार फिर सांवलियाजी में जलझूलनी एकादशी पर भगवान के साथ फिर श्रद्धालु अीबर एवं गुलाल उड़ा सकेंगे और उनके जयकारे लगा सकेंगे। इस बार जलझूलनी एकादशाी पर भरने वाला श्री सांवलिया सेठ का तीन दिवसीय मेले का आयोजन 5 से7 सितम्बर तक होगा। मेले का शुभारम्भ 5 सितम्बर को दोपहर 12.15 बजे होगा। इस अवसर पर रंग पृष्ठा उदयपुर के कलाकार मधुराष्टकम नृत्य नाटिका का मंचन करेंगे।

निकलेगी शोभायात्रा
जलझूलनी एकादशी मेले के अवसर पर 5 सितम्बर को शोभायात्रा निकलेगी। 6 सितम्बर को रथ यात्रा में श्याम इन्टरनेशनल ब्रास बैण्ड, जबलपुर की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी।

रथयात्रा पर हैलिकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
मंदिर के अन्दर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने एवं असुविधा से बचने के लिए इस बार शोभयात्रा से पूर्व कुछ समय के लिए भक्तों के लिए भगवान के दर्शन की व्यवस्था को रोका जाकर भगवान श्री सांवलियाजी के बालस्वरूप के श्रीविग्रह को पुजारियों द्वारा मंदिर के बाहर खड़े रथ तक परम्परानुसार लाया जाकर रथ में विराजित किया जाएगा। मण्डफिया के ग्रामीणों को पास के जरिए मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर के अन्दर एवं सम्पूर्ण शोभायात्रा के दौरान गुलाब पुष्पों की वर्षा हैलिकॉप्टर के द्वारा की जाएगी।

कुमार विश्वास सहित कई कवियों का होगा संगम
मंदिर मण्डल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर ने बताया कि मेले के सांस्कृतिक पक्ष को रुचिकर बनाने के लिए 5 सितम्बर को रात्रि 9 बजे मण्डफिया बाईपास परिसर मंच पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आयोजित होगा। कवि सम्मेलन में डॉ.कुमार विश्वास, दिनेश् बावरा, रास बिहारी गौड़, अशोक चारण, प्रख्यात मिश्रा, पार्थ नवीन, राजकुमार बादल, योगिता चौहान एवं जलज जॉनी काव्य पाठ करेंगे।
मंदिर मण्डल मुख्य कार्यपालक अधिकारी गितेश श्रीमालवीय ने बताया कि 6 सितम्बर को जलझूलनी एकादशी के अवसर पर मण्डफिया बाईपास परिसर मंच पर रात्रि 9 बजे से गुजरात की प्रख्यात भजन गायिका गीता रेबारी की टीम द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके पश्चात् प्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली एव टीम द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। 5 एवं 6 सितम्बर को मण्डफिया स्थित सुदामा रंगमंच, मीरा रंगमंच एवं गोवर्धन रंगमंच पर भी विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
समापन दिवस 7 सितम्बर को दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक स्कूटियों का वितरण, मंदिर परिक्षेत्र के 16 गांवों के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान, उदयपुर के कलाकार कमलेश पटेल का हाथों पर नृत्य, कपिल शर्मा शो के कार्ड थ्रो आर्टिस्ट सन्नी पुरोहित, राजस्थानी नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

आकर्षक विद्युत सज्जा होगी मुख्य आकर्षण
मुख्य कार्यपालक अधिकारी गितेश श्रीमालवीय ने बताया कि इस वर्ष मेले का मुख्य आकर्षण भगवान श्री सॉवलिया सेठ के मंदिर पर की गई नयनाभिराम विद्युत सज्जा होगी] जिसे पूर्व वर्षों में की गई सज्जा से भी बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है।

महाप्रसाद के डेढ़ लाख पैकेट बांटेंगे
भगवान श्री सॉवलियाजी सेठ के दरबार में 5 और 6सितम्बर को श्रद्धालुओं के लिए मंदिर मण्डल की ओर से निशुल्क महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है। महाप्रसाद की व्यवस्था 5 सितम्बर को शाम 4 बजे से प्रारम्भ होगी। 6 सितम्बर को प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे एवं सांय 5 बजे से रात्रि 12 बजे तक रहेगी। लगभग 1.50 लाख महाप्रसाद के पैकेट वितरण की व्यवस्था की गई है।

मंदिर मंडल की अपील
मंदिर मण्डल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, मंदिर मंडल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गितेष श्री मालवीय एवं मंदिर मंडल के सदस्यों ने आने वाले श्रद्धालुओं से अपील हैं कि मेले में किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें। कानून.व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें। अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़े करें और अपने कीमती सामान को सुरक्षित रखें। भीड़.भाड़ में जेबकतरों, चोर उच्चकों से सावधान रहें। यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा कानून.व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जाता है तो उस पर तुरन्त प्रभाव से कानूनी कार्यवाही की जाएगी।