28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sanwaliya Seth Mandir: सांवलिया जी प्राकट्य स्थल मंदिर का दानपात्र खुला, 67 लाख एक हजार 752 रुपए निकले

Sanwaliya Ji Prakatya Bhandar: सांवलिया सेठ की पूजा अर्चना कर दान पात्र खोला गया।

less than 1 minute read
Google source verification
SANWALIYA JI PRAKATYA BHANDAR

सुखवाड़ा। भादसोड़ा चौराहा स्थित श्री सांवलियाजी प्राकट्य स्थल मंदिर का दानपात्र रविवार को विशेष पूजा अर्चना व राजभोग की आरती के बाद खोला गया। मंदिर कमेटी के सीईओ प्रहलादरॉय सोनी ने बताया कि भंड़ार से 56 लाख 48 हजार 80 रुपए की राशि प्राप्त हुई।

वहीं ऑनलाइन कार्यालय में 10 लाख 53 हजार 672 रुपए की राशि आई। इस प्रकार कुल 67 लाख एक हजार 752 रुपए की राशि प्राप्त हुई। मंदिर कमेटी उपाध्यक्ष बाबूलाल ओझा, शंकरलाल जाट, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, रतनलाल जाट, अमरचंद्र गाड़री, भेरा जाट, मोतीलाल जाट, राजकुमार लक्षकार सहित विभिन्न बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे।

मंदिर का निर्माण

चित्तौड़गढ़ के मंडफिया स्थित श्री सांवलियाजी का मंदिर करीब 450 साल पुराना है। मेवाड़ राजपरिवार की ओर से इस मंदिर का निर्माण करवाया गया था। मंडफिया मंदिर कृष्ण धाम के रूप में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। यह मंदिर चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन से 41 किमी एवं डबोक एयरपोर्ट-उदयपुर से 65 किमी की दूरी पर स्थित है।

मान्यता

सांवरिया सेठ की ऐसी मान्यता है जिसके कारण देश के कोने-कोने व विदेशों से हर साल करीब एक करोड़ लोग मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर के पुजारियों के अनुसार हर माह करीब साढ़े 8 से 9 लाख के बीच श्रद्धालु मंदिर में आते हैं।

यह भी पढ़ें: सांवरा सेठ को भेंट की डेढ़ किलो चांदी की स्कॉर्पियो, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान