
सांवरा के संग मनाएंगे थर्टी फस्ट व नववर्ष
सांवलियाजी. प्रख्यात कृष्ण धाम सांवलिया जी में थर्टी फर्स्ट व नव वर्ष मनाने के लिए बड़ीसंख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इनके ठहरने की व्यवस्था के लिए मंदिर प्रशासन तथा पुलिस की ओर से सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया है। यहां पर मंदिर मंडल के धर्मशालाएं निजी गेस्ट हाउस तथा होटल एव रिसॉर्ट की अग्रिम बुकिंग हो चुकी हैं । मंदिर मंडल के डोंम में भजन संध्या के लिए बुक हैं । यहां होने वाली भजन संध्या में राजस्थान व गुजरात के के ख्याति नाम कलाकार यहां पहुंच रहे हैं, भजन संध्या का आयोजन निजी होटलों में भी है। थर्टी फर्स्ट से 1 दिन पूर्व भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच चुके हैं । श्रद्धालु थर्टी फस्ट की रात यहां पर धार्मिक आस्था के साथ जश्न मनाते हैं तथा आतिशबाजी भी करते हैं।सीईओ ने ली प्रभारियों की बैठक...
सांवलिया जी मंदिर मंडल के सीईओ गीतेश श्रीमालवीय ने शुक्रवार सांय मंडफिया पहुंचकर मंदिर मंडल के प्रभारियों की बैठक लेकर दोनों ही दिन व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने तथा इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। विशेष रुप से मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था यात्रियों के साथ व्यवहार पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर के अलावा सभी विभागों के प्रभारी धर्मशाला प्रभारी कार्यालय के कार्मिक उपस्थित थे।डिप्टी ने ली गेस्ट हाउस संचालकों की बैठक ...
भदेसर डिप्टी धर्माराम गिला वह थाना प्रभारी ओम सिंह ने निजी गेस्ट हाउस रिसॉर्ट तथा होटलों मालिकों की बैठक ली। पुलिस ने यह भी आग्रह किया कि वह अपने ग्राहकों के वाहनों को पार्किंग स्थल पर पार्क करवाएं तथा सीसी कैमरा चालू रखें यात्री बुकिंग रजिस्टर का पूरी तरह संधरित करें ।कस्बे से बाहर पार्किंग व्यवस्था..
थाना प्रभारी ओम सिंह ने बताया कि भादसोड़ा की ओर से आने वाले सभी वाहनों की पार्किंग अस्पताल के पास बानसेन की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग पेट्रोल पंप के पास भदेसर से आने वाले वाहनों के लिए बाईपास तथा आसावरा माता व चिकारडा से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था गोकुल विश्रांति गृह के पार्किंग स्थल पर रखी गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए होमगार्ड सहित सौ पुलिसकर्मी तथा मंदिर मंडल के सुरक्षाकर्मी अलग तैनात किए जाएंगे।
Published on:
30 Dec 2022 10:19 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
