20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में बच्चों से करा रहे सफाई

चित्तौडग़ढ़. चिकारड़ा. डूंगला उपखंड क्षेत्र के चिकारड़ा स्थित राजकीय अंग्रेजी माध्यम महात्मा गांधी सरकारी स्कूल में भारी अनियमितता पाई गई । यहां पर शिक्षक बिना पूर्व सूचना के ही अवकाश पर चले जाते है और बच्चों को जो पोषाहार दिया जा रहा है वह भी मीनू के अनुसार नहीं है। इतना ही नहीं बच्चों से स्कूल में साफ सफाई भी करवाई जा रही है।

2 min read
Google source verification
स्कूल में बच्चों से करा रहे सफाई

स्कूल में बच्चों से करा रहे सफाई

चित्तौडग़ढ़. चिकारड़ा. डूंगला उपखंड क्षेत्र के चिकारड़ा स्थित राजकीय अंग्रेजी माध्यम महात्मा गांधी सरकारी स्कूल में भारी अनियमितता पाई गई । यहां पर शिक्षक बिना पूर्व सूचना के ही अवकाश पर चले जाते है और बच्चों को जो पोषाहार दिया जा रहा है वह भी मीनू के अनुसार नहीं है। इतना ही नहीं बच्चों से स्कूल में साफ सफाई भी करवाई जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर पीईईओ स्कूल पहुंचे तो उन्होंने अनुपस्थिति दर्ज करने के बजाए सीएल लगा दी। महात्मा गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय में लंबे समय से अनियमितता के चलते छात्र परेशान है। कार्यवाहक प्रधानाध्यापक महेश कुमार भट्ट से इन अनियमितता के बारे में जानकारी चाही गई तो उन्होंने अपने आप को अनभिज्ञ होना बताया। विद्यालय का आलम यह है कि जिस कक्षा कक्ष में बच्चों को बैठकर पढ़ाया जा रहा है उस कक्षा कक्ष का प्लास्टर छत सहित दीवारों का उखड़ा हुआ था। विद्यालय के टॉयलेट भी गंदगी से अटे पड़े हुए है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय की पूरी बिल्डिंग में करंट प्रवाहित होता है। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय का समय प्रात: 10 से 4 तक का रहता है। विद्यालय उदयपुर निंबाहेड़ा राजमार्ग के मेन रोड पर स्थित है। लेकिन विद्यालय कभी.कभी 10 बजे बाद भी खुलता है । ऐसे में बच्चे रोड पर घंटों खड़े रहते हैं।

पोषाहर के चावल में कीड़े
विद्यालय में पोषाहार के लिए रखा चावल में कीड़े तेरते हुए मिले। वहीं जहां पर पोषाहार पक रहा था वहां पर भी गंदगी पसरी हुई थी। जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि बीते कई दिनों से सफाई नही हुई हो। इतना ही नहीं पीने का पानी भी मटमैला था और पिछले कई दिनों से टैंक की सफाई नहीं हुई।

इनका कहना है
विद्यालय में हो रही अनियमितता का मुझे जानकारी में नहीं है। अध्यापक विद्यालय में बिना जानकारी के अनुपस्थित है यह सारी बातें पीईईओ मैडम ही बता पाएंगे। मिड डे मील के बारे में मुझे जानकारी नहीं है।
महेश भट्ट, प्रधानाचार्य, अंग्रेजी विद्यालय चिकारड़ा
मेरे को पोषाहार की अनियमितता अध्यापकों के पढ़ाने को लेकर अध्यापकों के स्कूल में नहीं आने के तथा अवकाश नहीं लेने के क्रम में विद्यालय में बच्चों से झाड़ू पोछा कराने को लेकर जानकारी नहीं है। इस बारे में तथ्यात्मक रिपोर्ट लेकर कार्रवाई की जाएगी।
जब्बार खान देशवाली, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डूंगला


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग