Shri Sanwariya Seth Temple Rajasthan: सांवलिया जी सेठ के दरबार का भंडार चतुर्दशी को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मंदिर की मुख्य निष्पादन अधिकारी प्रभा गौतम की उपस्थिति में खोला गया। मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि चतुर्दशी को खोले गए भंडार से प्रथम दिन 10 करोड़ 52 लाख रुपए नकद प्राप्त हुए।
भंडार की शेष रही राशि की गिनती दूसरे चरण में 28 मई को की जाएगी। भंडार गिनती में भादसोड़ा नायब तहसीलदार शिव शंकर पारीक, मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, लेखाधिकारी राजेंद्र सिंह, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत, संस्थापन प्रभारी लेहरी लाल गाडरी, भेरुगिरी गोस्वामी सहित मंदिर के चुनिंदा कर्मचारी एवं बैंकों के कर्मचारी उपस्थित थे।
भादसोड़ा कस्बे में स्थित सांवलिया जी सेठ मंदिर का भंडार भी खोला गया। मंदिर कमेटी के सदस्य रमेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि खोले गए भंडार से 5 लाख 09 हजार 390 रुपए नकद प्राप्त हुए। जबकि ऑनलाइन से 55 हजार 590 रुपए प्राप्त हुए। दोनों राशि को मिलाकर कुल 5 लाख 64 हजार 980 रुपए की प्राप्ति हुई।
संत शिरोमणि अमरा भगत अनगढ़ बावजी तीर्थ स्थल नरबदिया का भंडार चतुर्दशी को खोला गया। अमरा भगत सेवा संस्थान के सचिव भेरूलाल गाडरी भूत खेड़ा ने बताया कि खोले गए भंडार से 04 लाख 67 हजार 50 रुपए नकद प्राप्त हुए। भंडार गिनती में संस्थान के अध्यक्ष कालूराम सोहनखेड़ा, सचिव भेरूलाल भूतखेड़ा, पुजारी मांगीलाल, धनराज पोटला, कैलाश कुरेठा, कालू नपानिया, टोडू लोहारिया, शंभू लाल पीपलवास, गोपी लाल चैना खेड़ा, हजारीलाल लोहारिया, नारायण जेतपुरा, माधु लाल सोहन खेड़ा, धनराज भाटोली सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कुरातिया के सांवरिया सेठ मंदिर में 3 लाख से अधिक की राशि
कुरातिया मे सांवरिया सेठ मंदिर के दानपात्र से तीन लाख रुपए से अधिक की की राशि प्राप्त हुई। मंदिर प्रबंधन कमेटी के अनुसार सोमवार को मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में प्रबंध कमेटी की ओर से दानपात्र खोल राशि की गणना की गई। प्रबंधन कमेटी ने बताया कि दानपात्र से 3लाख 12 हजार 882 रुपए तथा रजत एवं स्वर्ण के आभूषण प्राप्त हुए। जिसे बाद में मंदिर कोष में जमा कर लिया गया।