चित्तौडग़ढ़
निम्बाहेड़ा की सदर थाना पुलिस ने कार में तस्करी के जरिए ले जाई जा रही छह किलो अफीम जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि निम्बाहेड़ा सदर थाना प्रभारी वीरेन्द्रसिंह पुलिस जाप्ते सहित चित्तौडग़ढ़-नीमच हाईवे पर थाने के सामने नाकाबंदी कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक कार आती दिखाई दी। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने कार को रूकवाकर तलाशी ली तो कार की डिक्की में प्लास्टिक की थैली में अफीम पाई गई, जिसका तोल करवाने पर छह किलो हुआ। पुलिस ने मय कार अफीम जब्त कर आरोपी मंदसौर जिले के श्यामगढ़ थानान्तर्गत सुरजना निवासी सूरजसिंह पुत्र मदनसिंह सौंधिया, झालावाड़ जिले के पगारिया थानान्तर्गत लालजी का खेड़ा निवासी सुखपाल सिंह पुत्र गुमानसिंह राजपूत व पगारिया थानान्तर्गत भीमनी निवासी महावीर सिंह पुत्र कालूसिंह को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में थाना प्रभारी सहित एएसआई सुंदरपाल, सिपाही दिनेश, रवि, दयाराम, सूर्यभानसिंह व सुनील कुमार शामिल थे।