चित्तौडग़ढ़
चित्तौडग़ढ़ की सदर थाना पुलिस ने कार में तस्करी के जरिए ले जाया जा रहा 105 किलो गांजा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एस्कॉर्टिंग कर रही एक अन्य कार भी जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि शनिवार को सदर थाना प्रभारी हरेन्द्रसिंह सौदा जाप्ते के हेडकांस्टेबल शिवलाल, सिपाही बलवंत सिंह, हेमव्रत ङ्क्षसह, भजनलाल, बबलू कुमार, पृथ्वीपाल सिंह व मनोहर सिंह के साथ हाईवे पर नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान हेमव्रत सिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि निम्बाहेड़ा की तरफ से एक कार में दो व्यक्ति गांजा लेकर भीलवाड़ा की तरफ जाएंगे। सूचना के अनुसार निम्बाहेड़ा की तरफ से आई एक कार को पुलिस ने रूकवाने के लिए इशारा किया, लेकिन चालक नाकाबंदी तोड़कर कार को भगा ले जाने लगा। सिपाही भजनलाल ने स्टॉप स्टिक से कार को पंक्चर करके रोक लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें गांजा पाया गया, जिसका तोल करवाने पर 105 किलो हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने एक अन्य कार द्वारा एस्कॉर्टिंग होना बताया। पुलिस ने एस्कॉर्टिंग कर रही कार को भी पीछा कर रोक लिया, लेकिन उसका चालक फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में भीलवाड़ा जिले के आसीन्द थानान्तर्गत जोधा का खेड़ा निवासी गोपाल (20) पुत्र अमरा गुर्जर व भीलवाड़ा जिले के ही करेड़ा थानान्तर्गत शिवपुरा निवासी मूलसिंह (23) पुत्र दीपसिंह राठौड़ को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ सदर थाना पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया है।