चित्तौडग़ढ़
जिले की शंभूपुरा थाना पुलिस ने पिकअप में तस्करी के जरिए ले जाया जा रहा 875 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। जबकि मौके से फरार हुए उसके साथी को नामजद किया है। जब्त डोडा चूरे की कीमत करीब पैंतीस लाख रूपए बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि शनिवार को शंभूपुरा थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम पुलिस जाप्ते के साथ गिलुण्ड से भाटियों का खेड़ा जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान भाटियों का खेड़ा की तरफ से पिकअप आती नजर आई। उसके चालक ने नाकाबंदी देखकर नाकाबंदी स्थल से पहले ही पिकअप रोककर आसपास के खेतों में भाग गया। पुलिस ने पिकअप में खलासी की सीट पर बैठे युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक के 43 कट्टों में डोडा चूरा भरा हुआ पाया गया। जिसका तोल करने पर 875 किलोग्राम हुआ। पुलिस ने मय पिकअप डोडा चूरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुद को शंभूपुरा थानान्तर्गत जूना मायरा निवासी पिन्टू (19) पुत्र छगनलाल डांगी होना बताया। पुलिस ने मौके से फरार हुए आरोपी जूना मायरा के ही मुकेश पुत्र रामलाल डांगी के रूप में नामजद कर उसकी तलाश शुरू की है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई करने वालों में सहायक उप निरीक्षक कैलाशचन्द्र, रघुवीरसिंह, हेडकांस्टेबल सकेन्द्रसिंह, महावीर कुमार, विश्वजीत, सिपाही रामेश्वरलाल, पूनमचंद व गजेन्द्रङ्क्षसह शामिल थे।