
पुलिस की कड़ी निगरानी में हुआ चुनाव, मतदान करने उमड़े छात्र
चित्तौड़गढ़. शहर सहित जिले के पांच राजकीय महाविद्यालयों में शुक्रवार को छात्र संघ के चुनाव छोटी मोटी झड़पों के अलावा शांति पूर्ण रूप से सम्पन्न हो गए। इस दौरान महाविद्यालय के आसपास भारी पुलिस बल तैनात रहा। छात्र-छात्राओं की हुटिंग और नारेबाजी के दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर व लाठी लहराकर विद्यार्थियों को तितर बितर करना पड़ा। जिले के सबसे बड़े शहर स्थित महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और गांधीनगर स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में सुबह 8 से दोपहर एक बजे तक शांतिपूर्ण मतदान हो गया। महाराणा प्रताप महाविद्यालय में 63.36 प्रतिशत और कन्या महाविद्यालय में 71.44 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान को लेकर महाविद्यालय प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए।
महाराणा प्रताप महाविद्यालय में अधिक मतदाता होने से यहां सुरक्षा के लिए अधिक बंदोबस्त किया गया। यहां भारी पुलिस जाब्ता सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व कई थानाधिकारी विभिन्न स्थलों पर मौजूद रहे। महाविद्यालय से करीब एक किलोमीटर दूर जिला कलक्टर आवास के बाहर बेरिकेटिंग लगाकर आम यातायात मतदान अवधि तक रोक दिया गया। इसके बाद बीच में चार से पांच स्थानों पर और बेरिकेटिंग लगाए गए जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मौजूद था। महाविद्यालय से करीब 500 मीटर दूरी पर छात्र संगठनों के कार्यकर्ता खड़े थे जो मतदाताओं को अपने-अपने प्रत्याशियों को मत देने की गुहार करते नजर आए। सुबह आठ बजे से दोपहर करीब सवा एक बजे तक एबीवीपी व एनएसयूआई के समर्थक बड़ी संख्या में खड़े थे। कार्यकर्ता अपने-अपने संगठन के ध्वज, प्रत्याशियों के पेम्पलेट आदि लेकर खड़े थे। सुबह से दोनों संगठनों के कार्यकर्ता मतदान होने तक लगातार हुटिंग और नारेबाजी करते रहे। इस दौरान सशस्त्र और अन्य पुलिसकर्मी मुस्तैदी से खड़े रहे। मतदान समाप्ति के एक घंटा पूर्व से कार्यकर्ताओं की संख्या और बढऩे के साथ हुटिंग और नारेबाजी तेज हो गई। इस दौरान पुलिस ने छात्रों को कई बार वहां से खदेड़ा। इससे कार्यकर्ता तेजी से भागते रहे और फिर पुन: उसी स्थान पर आकर नारेबाजी करने लगे। शांति व्यवस्था के लिए कई बार पुलिस को लाठियां लहराकर व हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को संभालना पड़ा। मतदान को लेकर छात्र-छात्राएं लगातार आते रहे। अंतिम समय में कई विद्यार्थी दौड़ लगाकर महाविद्यालय तक पहुंचे।
Published on:
31 Aug 2018 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
