10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्तौडग़ढ़ के छात्र कर रहे नवाचार

चित्तौडग़ढ़. चित्तौडग़ढ़ के विभिन्न विद्यालयोंए महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में पढऩे वाले छात्र अपने नए शोध एवं नवाचार से चित्तौडग़ढ़ का नाम रोशन कर रहे है। हाल ही में हुई राष्ट्रीय सेमिनार एवं मेलों में इन छात्रों के प्रदर्शन को श्रेष्ट माना गया और इन्हें इनके लिए प्रोत्साहित भी किया गया।

2 min read
Google source verification
चित्तौडग़ढ़ के छात्र कर रहे नवाचार

चित्तौडग़ढ़ के छात्र कर रहे नवाचार

चित्तौडग़ढ़. चित्तौडग़ढ़ के विभिन्न विद्यालयोंए महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में पढऩे वाले छात्र अपने नए शोध एवं नवाचार से चित्तौडग़ढ़ का नाम रोशन कर रहे है। हाल ही में हुई राष्ट्रीय सेमिनार एवं मेलों में इन छात्रों के प्रदर्शन को श्रेष्ट माना गया और इन्हें इनके लिए प्रोत्साहित भी किया गया।

पहला एवं दूसरा स्थान चित्तौडग़ढ़ के नाम
संगम विश्वविद्यालयए भीलवाड़ा में प्रथम जुगाड़ मेला 2023 का आयोजन संगम विश्वविद्यालय व तकनीकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस मेले में राजस्थान व दूसरे राज्यों से 145 विज्ञान मॉडल का प्रस्तुतिककरण विषय विषेशज्ञों के सम्मुख किया गया जिसमें स्कूल व कॉलेज के चयनित 485 विद्यार्थियों व 80 शिक्षकों ने भाग लिया। शेखावाटी साइंस एकेडमी के जीव विज्ञान व्याख्याता डॉण् मोहम्मद यासीन के नेतृत्व में विज्ञान व जुगाड़ से संबंधित परियोजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया गया। इन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन व विषय प्रासंगिकता की गुणवता के चलते राज्य स्तरीय जुगाड़ मेला में प्रथम स्थान प्राप्त किया । जिस पर विद्यार्थियों मोहम्मद ताहिरए ओजस्वी वत्स व शिक्षक डॉण् मोहम्मद यासीन को पुरस्कार राशि प्रदान कीए बल्कि उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति देने की भी घोषणा की । इस आयोजन में आरआईसीएच अवार्डष् में विद्यालय शिक्षक डॉण् मोहम्मद यासीन व डॉण् नाजऩीन शेख को दिया गया। वहीं जुगाड मेले में दूसरा स्थान मेवाड़ व्श्विविद्यालय के छात्रों की ओर से प्रस्तुत मॉडल को मिला।

चालक को नींद आई तो बज जाएगा अलार्म
मेवाड यूनिवर्सिटी के बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग ;ईसीईद्ध विभाग से थर्ड ईयर के 3 स्टूडेंट्स की टीम मूसा जिब्रिलाए माजेन हमीद और इशियाकु हारुना साजो ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स तकनीकी पर आधारित ऐसा मॉडल बनाया कि वाहन चलाते समय यदि चालक को नींद आने लगे तो अलार्म बज जाएगा और वाहन चालक तुरंत जागृत हो सकेगा। इससे दुघर्टटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। इस मॉडल में उनींदापन का पता लगाने वाली प्रणाली एक सेंसर होगा जिसके माध्यम से ड्राइवर के झपकी या बेहोशी के व्यवहार को समझ लेगी जो उसके चश्मे में लगा होगा और यह जानकारी वाहन के कंप्यूटर सिस्टम को भेज देगी। अब कंप्यूटर सिस्टम कंट्रोल पल्स उत्पन्न करेगा जो स्वचालित अलार्म और वाहन के ब्रेक सिस्टम को सक्रिय करेगा। इसे चालक के सामने वाली स्क्रीन पर भी लगाया जा सकता है। इससे यह फायदा होगा कि नींद के कारण होने वाले सड़क हादसों में कमी आएगी।

किसानों के लिए तैयार की पांच हल की मशीन
स्थानीय शेखावाटी साइंस एकेडमी के छात्र मोहम्मद ताहिरए ओजस्वी वत्स व शिक्षक डॉण् मोहम्मद यासीन ने किसानों के कृषि कार्य में प्रयुक्त होने वाली परंपरागत तकनीक में आ रही बाधाओं का समाधान कम लागत व कम परिश्रम में उन्नत जुगाड़ तकनीक का इस्तेमाल कर कैसे गुणवत्ता के साथ.साथ उत्पादकता बढ़ाई जा सके इसके लिए एक हल मशीन तैयार की है। परम्परागत हल में सुधार करके नई तकनीक की हल मशीन तैयार की है। जिसमें एक साथ पाँच हल लगाये गये है। इस हल मशीन में पहिये भी लगाये गये है। जिससे हल मशीन को खेतों में एवम् खेतों से बाहर बैलो द्वारा आसानी से चलाया जा सकता है। इस हल मशीन से कार्य क्षमता में पाँच गुनी वृद्वि हुई है। तथा किसान एवं बैलो का श्रम व समय पाँच गुना कम हुआ है। इस हल मशीन पर सीड ड्रिल मशीन लगाकर बीज बोने व प्लेटे लगाकर क्यारे बनाने का काम भी आसानी से किया जा सकता है। इसका पर्यावरण और कृषि भूमि पर कोई हानिकारक प्रभाव न पड़ेए इस विचार पर आधारित है।


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग