21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टैंकरों से बुझेगी हलक की प्यास

चित्तौडग़ढ़ गर्मी का दौर शुरू हो गया है और गर्मी में पेयजल बंदोबस्त की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है। गर्मी में आने वाले जल संकट को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने जिले के कपासन, रावतभाटा, बेगूं, गंगरार क्षे9 के लिए टैंकरों की निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब केवल इस पर जिला कलकटर की स्वीकृति बाकी है। इन सब क्षेत्रों में करीब ७४७ गांवों में जरूरत पडऩे पर टैंकरों से जलापूर्ति की

2 min read
Google source verification
गर्मी में पेयजल व्यवस्था के लिए मशक्कत

गर्मी में पेयजल व्यवस्था के लिए मशक्कत

चित्तौडग़ढ़ गर्मी का दौर शुरू हो गया है और गर्मी में पेयजल बंदोबस्त की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है। गर्मी में आने वाले जल संकट को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने जिले के कपासन, रावतभाटा, बेगूं, गंगरार क्षे9 के लिए टैंकरों की निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब केवल इस पर जिला कलकटर की स्वीकृति बाकी है। इन सब क्षेत्रों में करीब ७४७ गांवों में जरूरत पडऩे पर टैंकरों से जलापूर्ति की जाएगी।
संभाग में उदयपुर.राजसमंद के ज्यादा
संभाग के जिन कस्बों में पेयजल की स्थिति से निपटना होगाए उनमें सर्वाधिक चार.चार उदयपुर व राजसमंद जिले के हैं। बांसवाड़ा के कुशलगढ़ के लिए 2.96 लाख, चित्तौडगढ़़ के कपासन के लिए 22.02, रावतभाटा के लिए 9.31 लाख, बेगूं एवं गंगरार के लिए २०-२० लाख, डूंगरपुर जिले में गलियाकोट के लिए 3.45, सागवाड़ा के लिए 12.64, डूंगरपुर के लिए 6.20 लाख स्वीकृत किए।
इसी तरह से उदयपुर के भींडर के लिए 11ण्90 लाखए कानोड़ के लिए 6.10, फतहनगर के लिए 4.58 और उदयपुर के लिए 7.20 लाख रुपए राजसमंद जिले में आमेट के लिए 83.39 लाख, देवगढ़ के लिए 80.12, राजसमंद के लिए 4.99, नाथद्वारा के लिए 2.99 लाख स्वीकृत किए हैं।

संभाग के कस्बों में यह हाल
जिला कस्बा संख्या बजट (लाख में )
उदयपुर 04 29.77
राजसमंद 04 171.48
डूंगरपुर 03 22.29
बांसवाड़ा 01 2.96
चित्तौडगढ़़ 0४ ७1.33

यह भी जानें हालात
७४७ गांव-ढाणियां चित्तौडग़ढ़ जिले मे जहां टैंकर चलेंगे
7१.३३ लाख रुपए टैंकर पर खर्च होंगे चित्तौडग़ढ़ जिले में
257.83 लाख होंगे खर्च संभाग के 1६ कस्बों के लिए
335.59 लाख रुपए कुल संभागभर में खर्च किए जाएंगे

जहां जरुरत होगी वहां टैंकरों से करेंगे सप्लाई
चित्तौडग़ढ़ जिले में जहां भी जरूरत होगी वहां पर टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए बेगूं, गंगरार, कपासन, रावतभाटा राशमी आदि क्षेत्रों के लिए टैण्डर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चित्तौडग़ढ़ के लिए किसी ने भी निविदाएं नहीं डाली। यह व्यवस्था एक अप्रेल से जरूरत होने पर प्रारंभ की जाएगी।
श्योजीराम, एसइए पीएचइडी चित्तौडग़ढ़


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग