मारवाड़ के रेवड़ पहुंचे मेवाड़ में यहां ठहरेंगे आठ महिने
चित्तौडग़ढ़. मारवाड़ से राजगार के लिए भेड़ें लेकर रेवड़ की अब मेवाड़ में दस्तक हो गई है। यह रेवड़ हजारों की संख्या में भेड़े लेकर मेवाड़ के चित्तौडग़ढ़ में पहुंचने लगे है। अब पूरे मेवाड़ में जगह-जगह इनके डेरे देखने को मिलेंगे। ऐसे में खुले आसमान के तले यह अपने जीवन के गुजर बसर करने के लिए अस्थाई आशियाना बना रहे है।