
-कार चालक की तलाश कर रही है पुलिस
चित्तौडग़ढ.
शंभूपुरा थाना पुलिस की ओर से कार में ले जाए जा रहे १०५ किलो अवैध डोडा चूरा मामले में गिरफ्तार आरोपी को एनडीपीएस न्यायालय चित्तौडग़ढ़ में पेश किया गया, जहां से उसे २२ जुलाई तक पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा गया। अनुसंधान अधिकारी भदेसर थाना प्रभारी सुरेश विश्नोई ने बताया कि शंभूपुरा थाना प्रभारी प्रवीणसिंह की नेतृत्व में सावा की ढाणी गांव में स्कूल के पास नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान पायरी की ओर से एक कार आती दिखी जिसे थानाधिकारी ने रुकवाने का प्रयास किया लेकिन कार चालक ने कार को तेज गति से भगाकर भागने का प्रयास किया तो कार स्कूल के सामने की दीवार से टकरा गई। चालक फाटक खोल कर भाग गया। कार की तलाशी में १०५ किलो डोडा चूरा मिलने पर कार में सवार चालक के साथी जोधपुर जिले के डांगियावास थानान्तर्गत खेड़ी सालवा निवासी छोगाराम पुत्र सोनाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया था। अनुसंधान अधिकारी ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर फरार कार चालक के बारे में पता लगाने, डोडा चूरा कहां से खरीदा गया और इसकी आपूर्ति कहां और किसको की जानी थी, इस बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Published on:
19 Jul 2019 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
