चित्तौडग़ढ़
कोतवाली पुलिस ने शहर में बाहेतियों की गली में एक मकान से लाखों रूपए की चांदी-सोना चोरी मामले का खुलासा कर दिया है। चोरी का आरोपी उसी मकान में रह रहा बड़ा भाई ही निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चुराया गया माल बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित बाहेतियों की गली में एक मकान का ताला तोड़कर ३३ किलो ८०० ग्राम चांदी व डेढ तोला वजनी सोने के आभूषण चोरी होने की सूचना गुरूवार को पुलिस को मिली थी। चोरी गए माल की कीमत करीब बाईस लाख रूपए बताई गई। बाहेतियों की गली में दयाशंकर (३२) पुत्र शंभूलाल सोनी, उसके माता-पिता व पत्नी पुश्तैनी मकान में रहते हैं। उसके छोटे भाई नवलकिशोर सोनी के सोना-चांदी का कारोबार है। नवलकिशोर ने नाडोलिया में मकान बना रखा है, जहां वह परिवार सहित रहता है। उसने अपनी दुकान का चांदी का कच्चा माल करीब तीस-पैंतीस किलो व डेढ तोला वजनी सोने के टॉप्स व एक पेंडल सुरक्षा के लिहाज से बड़े भाई दयाशंकर के पास रख दिया था। यह सोना-चांदी गुरूवार को चोरी हो गया था। पुलिस ने नकबजनी का प्रकरण दर्ज किया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांदू के नेतृत्व में पुलिस उप अधीक्षक बुद्धराज टांक, थाना प्रभारी मोतीराम, सहायक उप निरीक्षक सुनील महाजन, देवीलाल, हैड कांस्टेबल राजेन्द्रसिंह, सिपाही रमेश की टीम ने पड़ताल शुरू की। अनुसंधान के दौरान यह वारदात परिवार के किसी सदस्य द्वारा करना प्रतीत हुआ। जांच में पता चला कि दयाशंकर के मसाला चक्की है। जिसकी मासिक आय करीब अठारह से बीस हजार रूपए है। वह नाडोलिया में ही अपना मकान भी बनवा रहा है। पुलिस ने दयाशंकर से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर चुराया गया सोना-चांदी पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में दयाशंकर ने बताया कि रूपए की आवश्यकता हुई तो अपने ही घर में इतना ज्यादा सोना-चांदी देखकर उसके मन में लालच आ गया था, इसलिए उसने वारदात को अंजाम दे दिया।
चाय बनाने के बहाने आया और चुरा लिया सोना चांदी
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि गुरूवार को दोपहर करीब दो बजे उसकी पत्नी पूजा मकान के ताला लगाकर नाडोलिया में निर्माणाधीन मकान पर आ गई थी। इसके बाद शाम करीब चार बजे वह चाय बनाने के बहाने घर गया और वारदात को अंजाम दे दिया।