16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाटर लेजर शो पर रंग बिखेरेगी सांवरा की कहानी

चित्तौडग़ढ़. जिले के सांवलियाजी मंदिर में आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को जल्द ही चित्तौडग़ढ़ दुर्ग पर चलने वाले लाइट एण्ड साउंड की तर्ज पर लेजर वाटर शो की सौगात मिलने वाली है।

2 min read
Google source verification
sawriya mandir

वाटर लेजर शो पर रंग बिखेरेगी सांवरा की कहानी

चित्तौडग़ढ़. जिले के सांवलियाजी मंदिर में आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को जल्द ही चित्तौडग़ढ़ दुर्ग पर चलने वाले लाइट एण्ड साउंड की तर्ज पर लेजर वाटर शो की सौगात मिलने वाली है। इसको लेकर काम भी शुरू हो गया है। इसके में करीब १८ करोड़ की लागत आएगी। यह राजस्थान का पहला वाटर लेजर शो होगा।
केन्द्र सरकार के आध्यात्मिक सर्किट के तहत यहां पर लेजर वाटर शो तैयार किया जा रहा है। इसके लिए यहां पर इसे बनाने की प्रक्रिया भी श्ुारू हो गई है और जल्द ही इसका आमजन लुत्फ उठा पाएगा। चित्तौडग़ढ़ जिले को पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने में भी यह एक महत्व पूर्ण भूमिका अदा करेगा। इसमें करीब एक साथ पांच सौ लोग बैठकर इसे देख सकेंगे।

पानी का होगा पर्दा
सांवलियाजी में बनने वाले वाटर लेजर शो करीब ४८ मिनट का होगा। इसमें फांडटेन के साथ रंग बिरंगी झलक होगी और पानी के पर्दे पर ही सारे चित्र दिखाई देंगे।

सांवरियाजी की होगी कहानी
इस वाटर लेजर शो में सांवरिया सेठ के मंदिर के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया जाएगा और कहानी के साथ ही उसके चित्रों का भी प्रदर्शन होगा। इसे पर्यटकों के लिए अधिक से अधिक आकर्षित बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

रेस्ट हाउस, आर्ट गैलेरी और कैफेट एरिया भी
इसके साथ ही एक आर्ट गैलेरी और पर्यटकों के लिए कैफेट एरिया भी होगा। यहां पर पर महिला एवं पुरूषें के ठहरने के लिए अलग-अलग रेस्ट हाऊस भी तैयार किए जा रहे है।

इनका कहना है...
केन्द्र सरकार ने इसके लिए करीब १८ करेाड़ रुपए दिए है। बहुत जल्द ही आमजन इस लेजर शो को देख सकेगा। यह यहां आने वाले पर्यटकों के लिए अलग ही अनुभव होगा और इससे पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। इसे राज्य सरकार की एजेन्सी आटीटीसी निर्माण कर रही है।
सी.पी.जोश सांसद चित्तौडग़ढ़

लेजर शो करीब ४८ मिनट को होगा और इसमें रंगबिरंगी रोशनी होगी। पानी के पर्दे पर सांवरियाजी की कहानी के साथ चिऋ दिखाए जांएगे। इसका कार्य जारी है।
रवि चतुर्वेदी, प्रबंधक आरटीडीसी चित्तौडग़ढ़