16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों की मेहनत का तौल 13 से

चित्तौडग़ढ़. जिले के करीब १६ हजार से अधिक अफीम कास्तकारों की मेहनत का तौल बुधवार से शुरू होगा। इसके लिए केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। यहां आने वाले किसानों के लिए छाया आदि की व्यवस्था की गई है। यह तौल पहले २५ अप्रेल से होना था लेकिन बाद में केन्द्र सरकार ने इसे पुन: परिवर्तित कर तौल की तिथि १३ अप्रेल कर दी थी।

less than 1 minute read
Google source verification
The weight of farmers' hard work is from 13

The weight of farmers' hard work is from 13

चित्तौडग़ढ़. जिले के करीब १६ हजार से अधिक अफीम कास्तकारों की मेहनत का तौल बुधवार से शुरू होगा। इसके लिए केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। यहां आने वाले किसानों के लिए छाया आदि की व्यवस्था की गई है। यह तौल पहले २५ अप्रेल से होना था लेकिन बाद में केन्द्र सरकार ने इसे पुन: परिवर्तित कर तौल की तिथि १३ अप्रेल कर दी थी।
चित्तौडग़ढ़ जिले में अफीम के पट्टे १५७५५ है वहीं सीपीएस पद्धती के ५३५ पट्टे जारी किए गए है। ऐसे में अफीम तौल के लिए चित्तौडग़ढ़ जिला मुख्यालय पर भीलवाड़ा रोड़ स्थित नारकोटिक्स विभाग के कार्यालय परिसर में अफीम का तौल १३ अप्रेल से होगा।

बदलती रही तौल की तिथियां
पूर्व में यह तौल की तिथि दस अप्रेल निर्धारित की थी जिसे केन्द्र सरकार ने बदलकर २५ अप्रेल कर दी थी। जिस पर किसानों ने विरोध भी किया था। किसानों का कहना था कि किसानों को अफीम की फसल के भंण्डारण व उनकी संभाल में परेशानी आ रही है। इसके बाद चित्तौडग़ढ़ सांसद सी. पी. जोशी तथा मन्दसौर सांसद सुधीर गुप्ता ने केन्द्रीय वित्तमंत्री नर्मला सीतारमण, वित्तराज्य मंत्री ी पंकज चौधरी तथा राजस्व व नारकोटिक्स विभाग के अधिकारीयों के साथ बैठक की। जिसके उपरान्त निर्णय लिया गया की अफीम का तौल कार्य 25 अप्रेल की बजाय अब 13 अप्रेल कर दिया गया था।

बेगूं एवं भैसरोडग़ढ़ का तौल सिंगोली में
जिले के बेगूं एवं भैसरोडग़ढ़ क्षेत्र के किसानों को छोड़कर सभी किसानों की अफीम तौल चित्तौडग़ढ़ जिला मुख्यालय पर होगा। वहीं बेगूं एवं भैसरोडग़ढ़ के किसानों की उपज का तौल सिंगोली में किया जाएगा।