
चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान
चित्तौडग़ढ़.
चित्तौडग़ढ़ किले में चोरों ने दो सूने मकानों को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के आभूषणों, नकदी व इलक्ट्रोनिक्स उपकरणों सहित करीब पांच लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने शुक्रवार रात किले पर बजरंग चौक स्थित आनंदीलाल तंबोली के मकान का ताला तोडक़र चोर अंदर घुसे। सचिन तंबोली ने बताया कि चोरों ने उनके छोटे भाई शुभम के कमरे की दीवार से एलईडी उखाड़ ली।
इस कमरे में रखे पर्स से सोने का लौंग, चांदी के चार जोड़ी पायजेब, दो जोड़ी बिछिया, पांच हजार रुपए नकद समेत पास के कमरे को भी खंगालकर मिक्सर व अन्य सामग्री भी चुरा ले गए। इसी तरह, पास के मोहल्ले में मोहनलाल तेली के घर के बाहर दरवाजे को उखाडक़र अंदर प्रवेश किए।
चोरों ने यहां से पांच-छह तोला सोने के गहने, करीब दो किलो चांदी के गहने तथा 25 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बताया गया कि चोरों ने बजरंग चौक में ही प्रहलाद नीलमणि के मकान का भी ताला तोड़ा, लेकिन अंदर नहीं घुसे।
चोरों ने खंगाले घर अब पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही
तंग गलियों में एक-दूसरे से सटे मकानों में इस तरह की वारदातों से लोग सकते में आ गए। अन्नपूर्णा मंदिर के पास आनंदीलाल तंबोली के घर में आर्टफिशियल ’वैलरी देखकर संभवतया चोरों को गुस्सा भी आया। एक कमरे में डबलबेड की अलमारी और सूटकेस में मिली आर्टिफिशयल ’वैलरी सेट को तोड़ कर फेंक दिया। पुलिस ने कुछ जगह लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चैक की है।
शादी में जाने की थी तैयारी
अन्नपूर्णा मंदिर के पास रहने वाले आनंदीलाल तंबोली को शनिवार सुबह भतीजे हेमंत की शादी के लिए भीलवाड़ा जाना था। आनंदीलाल का पुत्र किसी अन्य शादी में गया था। इसलिए आनंदीलाल, उनकी पत्नी कृष्णा व बहू पूजा दूसरे मकान में सो रहे थे। सूने मकान का ताला तोडक़र चोर घुस गए। दो कमरे में रखा सामान खंगाला। शनिवार सुबह आनंदीलाल की पत्नी शादी में जाने के लिए सामान लेने पहुंची तो घर की हालत देख सकते में आ गई। चिल्लाने पर पड़ोसी व परिजन पहुंचे।

Published on:
11 Feb 2018 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
