13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vivah Muhurat 2024 : फिर शुरू हो रहा शादियों का सीजन, इस दिन से बजेगी शहनाई, ये हैं विवाह के शुभ मुहूर्त

Vivah Muhurat 2024 : गर्मी के मौसम के बीच शादियों के लिए अप्रेल-मई माह में ढेरों मुहूर्त हैं। ऐसी स्थिति में मार्च से ही शहर की धर्मशालाएं, होटल, वाटिकाएं आदि बुक हो गए हैं। अब तक शादियों के मुहूर्त नहीं थे। अब अगले माह से मुहूर्त रहेंगे। ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि होली पर्व तक वैवाहिक कार्यक्रम के लिए मुहूर्त नहीं थे। वैसे भी आयोजक मार्च में बच्चों की परीक्षा का टेंशन होने से इस माह में विवाह समारोहों के मूड में नहीं रहते।

less than 1 minute read
Google source verification
shubh vivah muhurat 2024

Vivah Muhurat 2024 : फिर शुरू हो रहा शादियों का सीजन, इस दिन से बजेगी शहनाई, ये हैं विवाह के शुभ मुहूर्त

Vivah Muhurat 2024 : गर्मी के मौसम के बीच शादियों के लिए अप्रेल-मई माह में ढेरों मुहूर्त हैं। ऐसी स्थिति में मार्च से ही शहर की धर्मशालाएं, होटल, वाटिकाएं आदि बुक हो गए हैं। अब तक शादियों के मुहूर्त नहीं थे। अब अगले माह से मुहूर्त रहेंगे। ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि होली पर्व तक वैवाहिक कार्यक्रम के लिए मुहूर्त नहीं थे। वैसे भी आयोजक मार्च में बच्चों की परीक्षा का टेंशन होने से इस माह में विवाह समारोहों के मूड में नहीं रहते।

अप्रेल में विवाह मुहूर्त शुरू हो जाएंगे। विवाह के दौर में बाजार में भी खासी रंगत छा गई है। दूल्हा-दुल्हन के कपड़ों के लिए मुख्य बाजारों में खासी भीड़ उमड़ रही है। अभी रमजान माह होने से भी कपड़ा बाजार चमक उठा है। वहीं सर्राफा बाजार में भी खूब सोना चमक रहा है। भीड़ अब तक लगातार जारी है। इलेक्ट्रिॉनिक बाजार और खाद्य सामग्री का बाजार भी गुलजार है।

ये हैं शुभ मुहूर्त
-अप्रेल में 17, 18, 20, 21, 22, 23, 25, 26,

-मई में 10, 16, 23

-जून में 16

-जुलाई में 9, 11, 12, 13, 14, 15, 17

-नवंबर में 12, 17, 22, 23, 24, 25, 27, 28

-दिसंबर में 2, 4, 6, 7, 10, 11, 14 को मुहूर्त है।


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग