18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में ज्वालामुखी धधक रहा है: खटीक

चित्तौडग़ढ़. राजस्थान में दिनों दिन अपराध बढ़ रहे है गरीब एवं दलित वर्ग का शोषण हो रहा है और सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। कांग्रेस को इस बात को समझ लेना चाहिए कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के प्रति लोगों के मन में ज्वाला मुख्याी धधक रहा है जो २०२३ में फटेगा और विस्फोट करेंगा।

4 min read
Google source verification
Volcano is erupting in Rajasthan: Khatik

Volcano is erupting in Rajasthan: Khatik

चित्तौडग़ढ़. राजस्थान में दिनों दिन अपराध बढ़ रहे है गरीब एवं दलित वर्ग का शोषण हो रहा है और सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। कांग्रेस को इस बात को समझ लेना चाहिए कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के प्रति लोगों के मन में ज्वाला मुख्याी धधक रहा है जो २०२३ में फटेगा और विस्फोट करेंगा।
यह बात केन्द्रीय सामाजिक न्याया एवं अधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक ने शनिवार को यहां पर भाजपा के अनुसूचित जाति कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान में एससीएसटी के लोगों के साथ क्रूरता की स्थिति बनी हुई है, दिनों दिन अत्याचार बढ़ रहे और सरकार कुछ करने को तैयार नहीं है ऐसे में जनता इसका जवाब २०२३ के चुनावों में देगी। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र सरकार ने एसटीएससी जाति एवं अन्य नीचली जाति के लोगों अच्छी शिक्षा एवं रोजगार मिले इसके लिए कई ऐसी योजनाएं लागू की है जिससे वे शिक्षा से वंचित ना हो विदेश जाकर उच्च शिक्षा ले सके और स्वयं का रोजगार कर सके इसके लिए भी सरकार योजनाएं ला रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आजादी के बाद से ७५ साल तक डॉ. भीमराव अम्बेडकर के नाम का उपयोग करती रही है लेकिन उन्हें अम्बेडकर के जन्म स्थली से लेकर कर्म स्थ्ली की कभी सुध नहीं ली। पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने डॉ. अम्बेडकर के जन्म स्थल, कर्म स्थली, शिक्षा स्थली एवं निर्वाण स्थली को पंचरत्न स्थल के रुप में विकसित किया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे घबराएं नहीं भाजपा का हर कार्य कर्ता उनके साथ हर सुख दु:ख में खड़ा है।
तूफान का संकेत
खटीक ने कहा कि राजस्थान में अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं,बच्चियों और बच्चों के साथ अत्याचार की बढ़ती घटनाएं एक तूफान का संकेत है। राजस्थान में महिलाओं को जिंदा जला देने जैसी वीभत्स घटनाओं,आई पी एस दूल्हे की बिंदौली निकालने को रोक कर पुलिस संरक्षण में बिंदौली निकालने की घटना, हनुमानगढ़ में बाबा साहब डॉ. बी आर अम्बेडकर का चित्र लगाने पर दलित व्यक्ति का शारीरिक शोषण जैसी घटनाएं मन को हिलाने वाले दर्दनाक स्थिति को बयां करती है। अपमान और प्रताडऩा झेल रहे राजस्थान की अनुसूचित जाति के लोगों ने ये संकल्प ले लिया है कि राजस्थान के भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के बैनर तले एकजुट होकर इस कांग्रेस सरकार के खिलाफ आवाज उठा कर 2023 में इस अत्याचारी सरकार को उखाड़ फैंकेगे।
देश के निर्माण में हमारी अहम भूमिका
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने कहा कि देश के निर्माण में हमारी अहम भूमिका थी लेकिन हमारा दुर्भाग्य रहा कि कहने को सरकार तो स्वदेशी आई पर स्वदेशी मन नहीं था, परिणामस्वरूप हमें दोयम दर्जे का माना जाने लगा। हमारी दशा देखकर बाबा साहब ने संविधान में ऐसा लिखा कि हम सम्मान से जिए, परंतु विदेशी मन होने के कारण हमें ठगा गया, राजनीतिक भागीदारी में नहीं आने दिया गया हमारा आदमी गरीब, कमजोर पिछड़ा रह गया परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज अनुसूचित जाति जनजाति को सही मुकाम मिला है । आज गरीब आदमी पिछड़े वर्ग का आदमी सरपंच, जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री जैसे पदों पर सुशोभित है। उन्होंने कहा कि जो भी हमारा दमन करेगा लोकतंत्र रूपी तलवार से हम उस दमनकारी को हटा देंगे। आज कांग्रेस सरकार के शासन में माताओं बहनों को गाजर मूली की तरह समझा जा रहा है, अशोक गहलोत कहते हैं कि अनुसूचित जाति के लोग झूठी रिपोर्ट लिखाते हैं, झूठ बोलते हैं । हमारे लोक देवता रामदेव जी की पदयात्रा पर पाबंदी लगाकर भगवान के गीत नहीं गा सकते, भजन नहीं बजा सकते अगर यदि ऐसा कोई करता है तो उसका डीजे जब्त कर लिया जाता है। अब समय आ गया है ऐसी सरकार को उखाड़ फैंके । मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुकेश गर्ग ने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को अग्रिम पंक्ति तक लाकर उसको सम्मान देने का का कार्य हो, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उत्थान के लिए किसी ने कुछ कार्य किया हो तो भारतीय जनता पार्टी ने किया है।
पूर्व मंत्री श्री चंद कृपलानी ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति की बदौलत ही भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है विगत 4 वर्षों में कांग्रेस की गहलोत सरकार ने जो अत्याचार किया हैं एवं सरकार के मंत्री जो स्टेटमेंट दे रहे हैं शर्मनाक हैं इस प्रदेश में इस बार दो तिहाई बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार दलितों पर अत्याचार रोकने में नाकाम रही है कांग्रेस के राज में महिलाओं पर अत्याचार बलात्कार एवं अपराधियों जैसी घटनाएं बढ़ी है संबोधित करते हुए विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि कांग्रेस ने गरीब शोषित वंचित तबके के साथ अन्याय किया है उन्होंने वोट बैंक की राजनीति के कारण उनके उत्थान के बारे में कभी नहीं सोचा इससे उनकी स्थिति बद से बदतर हो गई आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अनुसूचित जनजाति के उत्थान एवं विकास करते हुए अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी कर रही है।
सांसद सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब को संसद में नही जाने दिया उनके नाम का उपयोग किया और देश व समाज को गुमराह करने का काम किया है बाबा साहब की नीतियो पर चलने का अगर किसी ने काम किया तो वो भाजपा ने किया। सरकार गांव गरीब पीडि़त शोषित वंचित वर्ग के लिए समर्पित है और सिर्फ 7 साल में जितने बैंक में खाते खुले शौचालय बने है उतना इस देश को अगर किसी ने दिया तो उस व्यक्ति का नाम है नरेंद्र मोदी विधायक अर्जुनलाल जीनगर , जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने भी संबोधित किया।
यह रहे मौजूद
भाजपा जिला मीडिया प्रमुख सुधीर जैन ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विश्व नाथ, जगदीश भांड़, मोर्चा महामंत्री पुरन रेगरए अनिल वाल्मीकि, पूर्व जिला अध्यक्ष रतन गाडरी, पूर्व यूआई टी चेयरमेन में सुरेश झंवर, पूर्व सभापति सुशील शर्मा पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह, प्रदेश मंत्री शैलेंद्र चौहान प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश किराड़, प्रदेश मीडिया प्रभारी हेमराज गंगवाल, प्रदेश कार्यालय प्रभारी राजपाल सांवरिया, प्रदेश आईटी प्रमुख संजय चंदेल, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष पूरण डीडवानिया, उदयपुर देहात जिला अध्यक्ष मुकेश खटीक, जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित, उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह, जिला महामंत्री सोहन लाल आंजना, तेजपाल रेगर, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष गोटू लाल सुथार, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष कमलेश आमेरिया, नगर अध्यक्ष सागर सोनी, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष रशमी सक्सैना, नगर महामत्री अनिल ईनाणी, जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, गौरव त्यागी, श्रवण सिंह राव, मनोज पारीक सहित आदि उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग